हमलावरों ने पेट में मारे चाकू
दोस्तों के मुताबिक, विरोध करने पर बाइक सवार लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। तभी एक हमलावर ने चाकू निकाल लिया और सिद्धांत गोविंदम के पेट में कई बार प्रहार किए। वे मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर भाग गए। इसके बाद वे गंभीर रूप से घायल सिद्धांत गोविंदम को अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पार्टी करने आए थे चारों दोस्त
सिद्धांत गोविंदम की मौत की सूचना करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस को मिली। इस पर घटना स्थल पर पहुंची। मृतक के तीनों दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि चारों दोस्त पार्टी करने आए थे। उनके पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सिद्धांत गोविंदम बीटेक का छात्र था। फेल होने पर उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। शशांक अपने पिता के साथ कारोबार करता है, जबकि, सिद्धांत राना और शुभम गुप्ता बीकॉम के छात्र हैं। शुभम पड़ोसी है। अक्सर चारों दोस्त पार्टी करने के लिए रात में घर से निकलते थे।