scriptआगरा में भीषण दुर्घटना…एक ही परिवार के चार युवकों समेत पांच की दर्दनाक मौत | Patrika News
आगरा

आगरा में भीषण दुर्घटना…एक ही परिवार के चार युवकों समेत पांच की दर्दनाक मौत

आगरा में बुलेट और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सैंया में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले चार लोग गढ़मुक्खा में एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे।

आगराMar 02, 2025 / 09:24 am

anoop shukla

शनिवार रात आगरा में अकोला-कागारौल मार्ग बाइकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार युवकों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई।चारों मरने वाले चचेरे और तयेरे भाई हैं। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

Bahraich Accident: बारातियों की कार खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत 6 घायल

एक ही बाइक पर सवार थे चार युवक, बुलेट सवारों से भीषण भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक रात दस बजे के लगभग कस्बा सैंया के रहने वाले सोनू, वकील, रामस्वरूप और भगवान दास गढ़मुक्खा में एक शादी में शामिल होने गए थे। चारों एक ही बाइक से दूसरी शादी में शामिल होने जा रहे थे। अकोला-कागारौल मार्ग पर नगला मीरा पर सामने आती तेज रफ्तार बुलेट और सोनू की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह युवक कई फिट दूर जा गिरे। इस भीषण दुर्घटना में बाइक पर बैठे चार युवकों और बुलेट पर बैठे युवक करन सिंह निवासी किरावली की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं करन का मित्र गहर्रा कलां कागारौल निवासी कान्हा गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और युवकों के परिजन मौके पर पहुंच गए।पुलिस पांचों युवकों को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची थी। वहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के चीत्कार से दहल उठा अस्पताल।

Hindi News / Agra / आगरा में भीषण दुर्घटना…एक ही परिवार के चार युवकों समेत पांच की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो