scriptवेलेंटाइन वीक में फांसी लगाने से पहले छात्रा ने डिलीट किए चैट, क्या छिपाना चाहती थी? | Paramedical student deleted chats before hanging herself during Valentine's Week, what did she want to hide? | Patrika News
आगरा

वेलेंटाइन वीक में फांसी लगाने से पहले छात्रा ने डिलीट किए चैट, क्या छिपाना चाहती थी?

Valentine Week: वेलेंटाइन वीक में सिरफिरे से भयभीत एक पैरा मेडिकल छात्रा ने सुसाइड कर ली। उसका शव कमरे में लटके मिला। सिरफिरा आशिक पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रहा था, जिस कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।

आगराFeb 15, 2025 / 10:22 am

Aman Pandey

blackmailing

प्रतीकात्मक तस्वीर

Valentine Week: कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय छात्रा ने किराए पर कमरा लिया था। पांच छात्राओं ने तीन कमरे किराए पर लिए थे। खुदकुशी करने वाली छात्रा अकेली रहती थी। अन्य कमरों में दो-दो छात्राएं रहती थीं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे छात्राओं को कॉलेज जाना था। उन्होंने सहेली के कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। यह देख अन्य छात्राएं परेशान हुईं। खिड़की से झांककर देखा तो होश उड़ गए। छात्रा का शव पंखे पर लटका हुआ था।

वीडियो और फोटो वायरल करने की मिल रही थी धमकी

एसएन मेडिकल कॉलेज की एक पैरा मेडिकल छात्रा के परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे। पिता ने पुलिस को बताया कि कई महीने से बेटी भयभीत थी। उसे कोई युवक धमकी दे रहा था। बेटी ने बताया था कि युवक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता है। वह प्रतिदिन रात को बेटी से फोन पर बात किया करते थे। मंगलवार की रात आठ बजे बेटी से बातचीत हुई थी। बेटी ने अपनी मां से भी बात की थी। उस दौरान उन्हें ऐसा नहीं लगा कि बेटी आत्मघाती कदम उठा सकती है।

व्हाट्सएप चैट डिलीट

पैरा मेडिकल छात्रा का मोबाइल पुलिस को बंद मिला। व्हाट्सएप चैट डिलीट थी। माना जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी से पहले मोबाइल बंद करके चैट डिलीट की होगी। खुदकुशी से पहले उसने किसे क्या मैसेज भेजे। किसी को कोई वीडियो तो नहीं भेजा। यह सवाल घरवालों और पुलिस दोनों को परेशान कर रहे हैं। मोबाइल डाटा रिकवरी से पहले इन सवालों के कोई जवाब नहीं दे सकता।
यह भी पढ़ें

वैलेंटाइन डे पर पुलिस की सख्ती: 1343 लोगों की चेकिंग, 497 को हिदायत, 4 पर मुकदमा

फतेहपुर के नंबर से करता था बात

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जिस नंबर से छात्रा के पास मैसेज आया करते थे वह फतेहपुर के किसी आकाश के नाम है। मुकदमा खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत लिखा गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News / Agra / वेलेंटाइन वीक में फांसी लगाने से पहले छात्रा ने डिलीट किए चैट, क्या छिपाना चाहती थी?

ट्रेंडिंग वीडियो