वीडियो और फोटो वायरल करने की मिल रही थी धमकी
एसएन मेडिकल कॉलेज की एक पैरा मेडिकल छात्रा के परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे। पिता ने पुलिस को बताया कि कई महीने से बेटी भयभीत थी। उसे कोई युवक धमकी दे रहा था। बेटी ने बताया था कि युवक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता है। वह प्रतिदिन रात को बेटी से फोन पर बात किया करते थे। मंगलवार की रात आठ बजे बेटी से बातचीत हुई थी। बेटी ने अपनी मां से भी बात की थी। उस दौरान उन्हें ऐसा नहीं लगा कि बेटी आत्मघाती कदम उठा सकती है।
व्हाट्सएप चैट डिलीट
पैरा मेडिकल छात्रा का मोबाइल पुलिस को बंद मिला। व्हाट्सएप चैट डिलीट थी। माना जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी से पहले मोबाइल बंद करके चैट डिलीट की होगी। खुदकुशी से पहले उसने किसे क्या मैसेज भेजे। किसी को कोई वीडियो तो नहीं भेजा। यह सवाल घरवालों और पुलिस दोनों को परेशान कर रहे हैं। मोबाइल डाटा रिकवरी से पहले इन सवालों के कोई जवाब नहीं दे सकता। फतेहपुर के नंबर से करता था बात
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जिस नंबर से छात्रा के पास मैसेज आया करते थे वह फतेहपुर के किसी आकाश के नाम है। मुकदमा खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत लिखा गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।