scriptसोमनाथ, द्वारका तीर्थ स्थलों के लिए मिलेगा अतिरिक्त रेल मार्ग | Patrika News
अहमदाबाद

सोमनाथ, द्वारका तीर्थ स्थलों के लिए मिलेगा अतिरिक्त रेल मार्ग

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सराडिया-वांसजालिया के बीच 45 किमी नई लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण को 1.12 करोड़ किए मंजूर भावनगर. जामनगर. गुजरात में सोमनाथ, द्वारका, गिरनार जैसे तीर्थ स्थलों के लिए अतिरिक्त रेल मार्ग मिलेगा। साथ ही सोमनाथ-द्वारका-ओखा-पोरबंदर को जोड़ने वाला अतिरिक्त व छोटा रेल मार्ग भी होगा। पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल में सराडिया […]

अहमदाबादJul 16, 2025 / 10:44 pm

Rajesh Bhatnagar

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सराडिया-वांसजालिया के बीच 45 किमी नई लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण को 1.12 करोड़ किए मंजूर

भावनगर. जामनगर. गुजरात में सोमनाथ, द्वारका, गिरनार जैसे तीर्थ स्थलों के लिए अतिरिक्त रेल मार्ग मिलेगा। साथ ही सोमनाथ-द्वारका-ओखा-पोरबंदर को जोड़ने वाला अतिरिक्त व छोटा रेल मार्ग भी होगा। पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल में सराडिया और वांसजालिया के बीच लगभग 45 किलोमीटर नई लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) के लिए 1.12 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यह मंजूरी दी।
नई लाइन का यह प्रोजेक्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। भारतीय रेलवे के सिद्धांतों के अनुसार समावेशी विकास को बढ़ावा देने को भी इस प्रोजेक्ट के लिए एफएलएस को मंजूरी दी गई है।

गुजरात को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात

भावनगर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी के अनुसार गुजरात को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। गुजरात में सराडिया-वांसजालिया नई लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) को मंजूरी दी गई जो 45 किलोमीटर लंबी है। यह क्षेत्र भारतीय रेलवे की मुख्य धारा के साथ जुड़ जाएगा, जिससे यहां के लोगों को देश के अन्य क्षेत्रों में रेलवे के माध्यम से जाने में सुविधा होगी। सराडिया गुजरात के जूनागढ़ जिले की माणावदर तहसील और वांसजालिया रेलवे स्टेशन जामनगर जिले में स्थित है। यह पोरबंदर से 34 किलोमीटर दूर है। सराडिया-वांसजालिया नई लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण की मंजूरी केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के प्रयासों से मिली है।

Hindi News / Ahmedabad / सोमनाथ, द्वारका तीर्थ स्थलों के लिए मिलेगा अतिरिक्त रेल मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो