scriptवलसाड-वडनगर एक्सप्रेस ट्रेन का आम्बलियासण स्टेशन पर ठहराव आरंभ | Patrika News
अहमदाबाद

वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस ट्रेन का आम्बलियासण स्टेशन पर ठहराव आरंभ

मेहसाणा के लोगों को दक्षिण गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन, 20 गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ मेहसाणा. सांसद हरि पटेल, मयंक नायक एवं विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आम्बलियासण स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया।सांसद पटेल ने बताया कि उन्होंने मांग की थी कि वडनगर-वलसाड ट्रेन को अम्बलियासण […]

अहमदाबादJul 16, 2025 / 10:41 pm

Rajesh Bhatnagar

मेहसाणा के लोगों को दक्षिण गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन, 20 गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

मेहसाणा. सांसद हरि पटेल, मयंक नायक एवं विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आम्बलियासण स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया।सांसद पटेल ने बताया कि उन्होंने मांग की थी कि वडनगर-वलसाड ट्रेन को अम्बलियासण रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को स्वीकार करते हुए बुधवार से ट्रेन का ठहराव देने का निर्णय लिया। इस ट्रेन के ठहराव से आम्बलियासण और आस-पास के 20 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
साथ ही आंबलियासण से अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा एवं वडनगर की तरफ नौकरीपेशा और छोटा कारोबार करने वाले लोगों को सुगम एवं किफायती दर पर यात्रा करने का साधन मिलेगा। मेहसाणा शहर और तहसील के लोगों के लिए दक्षिण गुजरात को जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है।

मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को कई नई रेल सेवाओं का मिलेगा लाभ

सांसद पटेल ने बताया कि मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र और उत्तर गुजरात के लोगों को अधिक से अधिक रेल सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए अब तक रेल मंत्रालय को 92 से अधिक पत्र लिखे जा चुके हैं। इनके फलदायी परिणाम सामने आए हैं। आने वाले समय में मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को कई नई रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं आम्बलियासण के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सं. 20959 आम्बलियासण स्टेशन पर सुबह 11.47 बजे पहुंचेगी और 11.49 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान का समय मेहसाणा स्टेशन पर दोपहर 12.12/12.14 बजे एवं विसनगर स्टेशन पर दोपहर 12.28/12.30 बजे रहेगा।
इसी तरह, वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सं. 20960 आम्बलियासण स्टेशन पर शाम 5.48 बजे पहुंचेगी और 5.50 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर शाम 6.27/6.29 बजे रहेगा।

Hindi News / Ahmedabad / वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस ट्रेन का आम्बलियासण स्टेशन पर ठहराव आरंभ

ट्रेंडिंग वीडियो