scriptAhmedabad: मीठाखली में तेज रफ्तार कार ने 5 को कुचला, एक की मौत | Ahmedabad: High speed car crushes 5 people in Mithakhali, one dead | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: मीठाखली में तेज रफ्तार कार ने 5 को कुचला, एक की मौत

-पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी कार चालक को पकड़ा

अहमदाबादFeb 15, 2025 / 11:09 pm

nagendra singh rathore

accused

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कार चालक।

अहमदाबाद शहर के मीठाखली इलाके में एचसीजी हॉस्पिटल के समीप जैन देरासर के पास शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया। इसमें एक की मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे हुई। यहां कार चालक ने एक के बाद एक पांच से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी। इसमें पैदल यात्री और एक वाहन चालक शामिल है। इसके चलते तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रोनकबेन परीख (40) ने दम तोड़ दिया।

आरोपी चालक के नशे में होने की आशंका

प्राथमिक जांच में पता चला कि लोगों को कार से टक्कर मारने वाला आरोपी जिले के बारेजा शुभ लक्ष्मी अपार्टमेंट का रहने वाला है। उसका नाम निलेश पटेल (50) है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। लोगों का कहना था कि आरोपी कार चालक के नशे में होने की आशंका है। अहमदाबाद ट्रैफिक पश्चिम की उपायुक्त एन एच देसाई ने बताया कि आरोपी के रक्त के नमूनों की जांच कराई जाएगी। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: मीठाखली में तेज रफ्तार कार ने 5 को कुचला, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो