ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे हुई। यहां कार चालक ने एक के बाद एक पांच से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी। इसमें पैदल यात्री और एक वाहन चालक शामिल है। इसके चलते तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रोनकबेन परीख (40) ने दम तोड़ दिया।
आरोपी चालक के नशे में होने की आशंका
प्राथमिक जांच में पता चला कि लोगों को कार से टक्कर मारने वाला आरोपी जिले के बारेजा शुभ लक्ष्मी अपार्टमेंट का रहने वाला है। उसका नाम निलेश पटेल (50) है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। लोगों का कहना था कि आरोपी कार चालक के नशे में होने की आशंका है। अहमदाबाद ट्रैफिक पश्चिम की उपायुक्त एन एच देसाई ने बताया कि आरोपी के रक्त के नमूनों की जांच कराई जाएगी। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।