इसके तहत अहमदाबाद शहर में मंगलवार सुबह से ही हेलमेट पहने बिना सरकारी कार्यालय पहुंचने वाले सरकारी कर्मचारियों की जांच की गई। उनके कार्यालय पहुंचते ही वहां पर पहले से ही तैनात ट्रैफिक पुलिस की टीम हेलमेट नहीं पहनने पर 660 सरकारी कर्मचारियों का चालान काट दिया। इसमें 72 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं, जो हेलमेट पहने बिना ही थाने या कार्यालय पहुंचे थे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने साथी पुलिस कर्मचारियों से भी दंड वसूला।
अहमदाबाद शहर यातायात पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त एन एन चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार को सुबह से ही सभी ट्रैफिक थानों की टीमों ने इलाकों में स्थित महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों के बाहर तैनात रहकर हेलमेट की जांच की। जो कर्मचारी हेलमेट पहने बिना कार्यालय पहुंचे उन्हें रोककर उनका हेलमेट नहीं पहनने के संदर्भ में चालान काटा। दंड वसूल किया। इसमें 72 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय और अन्य कार्यालयों व थानों में जांच की गई थी। 660 लोगों से दंड के रूप में तीन लाख 30 हजार रुपए वसूल किया है। इसमें 575 सिविल कर्मचारी हैं। 72 पुलिस कर्मचारियों से 36 हजार रुपए दंड वसूल किया गया।
पूर्व में 272, पश्चिम क्षेत्र में 388 से वसूला दंड
पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के तहत मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक 660 सरकारी कर्मचारी और पुलिस कर्मचारियों के चालान काटे गए। यदि अहमदाबाद शहर पूर्व ट्रैफिक उपायुक्त कार्यालय और पश्चिम उपायुक्त कार्यालय के आधार पर देखें तो पूर्व में 272 लोगों के चालान काटे गए, जिसमें से 247 सिविल कर्मचारी और 12 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं, जबकि पश्चिम में 388 लोगों के चालान काटे गए। इसमें 388 सिविल कर्मचारी और 60 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। पूर्व में एक लाख 36 हजार और पश्चिम में 1.94 लाख रुपए का दंड वसूल किया गया।
सचिवालय में ज्यादातर कर्मचारी हेलमेट पहनकर पहुंचे
डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार को गांधीनगर स्थित सचिवालय में भी पुलिस ने हेलमेट को लेकर जांच की। डीजीपी की ओर से सोमवार को ही निर्देश जारी किए गए थे। सोशल मीडिया पर निर्देश जारी होने से काफी कर्मचारी और अधिकारी हेलमेट पहनकर कार्यालय पहुंचे थे। डीजीपी विकास सहाय ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया।