script‘पता नहीं वह किस ग्रह पर रहती हैं’, लोकसभा में बजट पर बहस के दौरान निर्मला सीतारमण के जवाब पर बोलीं Priynaka Gandhi | Priyanka Gandhi on Nirmala Sitharaman budget speech Lok Sabha akhilesh yadav sp congress dmk MP | Patrika News
राष्ट्रीय

‘पता नहीं वह किस ग्रह पर रहती हैं’, लोकसभा में बजट पर बहस के दौरान निर्मला सीतारमण के जवाब पर बोलीं Priynaka Gandhi

Budget Session 2025: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि और समाजवादी पार्टी के MP अखिलेश यादव ने टिप्पणी कीं।

भारतFeb 11, 2025 / 11:29 pm

Akash Sharma

MPs' reaction to FM Nirmala Sitharaman's reply to debate on Union Budget in Lok Sabha

MPs’ reaction to FM Nirmala Sitharaman’s reply to debate on Union Budget in Lok Sabha

Budget Session 2025: लोक सभा में बजट सत्र 2025-26 के दौरान आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2025 पर चर्चा में जवाब दिया। निर्मला सीतारमण ने बजट की रूपरेखा, टैक्स, भारतीय रुपये की गिरती कीमतों के बारे में बात की। हालांकि, संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के सांसदों ने वित्तमंत्री के जवाबों पर कटाक्ष किया। आइए जानते हैं कि लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि और समाजवादी पार्टी के MP अखिलेश यादव ने क्या कहा-

वित्त मंत्री राजनीतिक भाषण देती हैं- कनिमोझी करुणानिधि

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से दिए गए भाषण पर कहा, “मुझे नहीं पता वे कहां किस ग्रह पर रहती हैं? उन्होंने कहा कि देश में कोई महंगाई, बेरोज़गारी और संकट में वृद्धि नहीं हुई है।” इसके साथ ही DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, “बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठाए गए थे, उस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया। वित्त मंत्री ने इसे बहुत राजनीतिक बना दिया।”

वित्त मंत्री हमारे सवालों का जवाब दें- प्रियंका चतुवेर्दी

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, “मैं वित्त मंत्री से कहना चाहती हूं कि वह विभिन्न विपक्षी नेताओं की मूल चिंताओं को संबोधित करेंगी, जिन्होंने इस बारे में आवाज उठाई है कि कैसे बजट को हर एक भारतीय के हितों की पूर्ति के बजाय चुनाव जीतने के लिए हथियार बनाया जा रहा है। दुर्भाग्य से वित्त मंत्री की बातों से अहंकार की गंध आती है। मुझे उम्मीद है कि जब वह राज्यसभा में बोलेंगी, तो वह बोलने में सक्षम होंगी। सामने रखे गए सभी सवालों का जवाब दें। देश को बताएं कि मध्य वर्ग की बात सुनने के लिए उन्हें वास्तव में इतना समय क्यों लगा।”

भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए कोई फंड नहीं दिया- अखिलेश यादव

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “144 साल बाद सबसे बड़ा महाकुंभ हो रहा है और भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए कोई फंड नहीं दिया।” इसके अलावा कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री सदन में मौजूद नहीं रहे। विपक्ष के सभी प्रमुख नेता सदन में मौजूद थे। निर्मला सीतारमण हमेशा बजट के जवाबी भाषण में राजनीतिक भाषण देती हैं।”

वित्त मंत्री ने सब कुछ विस्तार से बताया- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में दिए गए भाषण पर कहा, “निर्मला सीतारमण ने बताया कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है उनकी शिकायत रहती है कि उन्हें बजट में पैसा नहीं दिया गया। वित्त मंत्री ने विस्तार से बताया है कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं उन्हें कितना पैसा बजट में आवंटित किया गया है।”

Hindi News / National News / ‘पता नहीं वह किस ग्रह पर रहती हैं’, लोकसभा में बजट पर बहस के दौरान निर्मला सीतारमण के जवाब पर बोलीं Priynaka Gandhi

ट्रेंडिंग वीडियो