प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम के किए दर्शन
दरअसल, जीत के बाद प्रवेश वर्मा राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे और बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेरी यह जीत केवल बाबा श्याम की कृपा से संभव हो पाई है। बता दें, खाटू श्याम के दर्शन के बाद प्रवेश वर्मा चूरू स्थित सालासर बालाजी मंदिर भी गए और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें बधाइयां दीं।
CM पद के लिए प्रवेश वर्मा आगे
गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर यह जीत भाजपा के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, इस बार वे प्रवेश वर्मा से हार गए। इसके बाद प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदारों में शामिल हो गया है।
पिता भी रह चुके हैं मुख्यमंत्री
मालूम हो कि प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और इससे पहले वह पश्चिमी दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं। उनकी इस जीत को दिल्ली की राजनीति में भाजपा के नए दौर की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा 1996 से 1998 तक दिल्ली प्रदेश के मुख्यमन्त्री रहे थे।