scriptAhmedabad: बावला में महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार | Ahmedabad: Woman murdered in Bavla, lover arrested | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: बावला में महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

-घर के पास ही रहने वाली महिला के अन्य के साथ अवैध संबंध की थी शंका

अहमदाबादApr 03, 2025 / 10:10 pm

nagendra singh rathore

ACB Gujarat
Ahmedabad. जिले के बावला शहर में एक महिला की चाकू और सरिया से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बावला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम मनसुख रावल है। यह बावला में ही रहता है। इसका पास में ही रहने वाली ललिताबेन का साथ कई सालों से प्रेम संबंध थे। ललिताबेन के संतान में दो बच्चे हैं। उसने 10 साल पहले पति से तलाक ले लिया था। वह बच्चों के साथ बावला में रहती थी। ऐसे में उसके और मनसुख के बीच प्रेम संबंध हो गए थे।
मनसुख को कुछ समय से शंका थी कि ललिता के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। यह बात उसे पसंद नहीं आई। ऐसे में उसने दो अप्रैल की सुबह ललिता के घर जाकर उसके गले और सिर पर चाकू व लोहे केे सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

मृतका के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

इसे घर से भागते देख एक व्यक्ति ने देख लिया और ललिता के भाई प्रविण को इसकी सूचना दी। ललिता के घर पहुंचे उसके भाई ने देखा कि उसकी बहन लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में घर में पड़ी थी। घर के बाहर काफी भीड़ थी। ललिता के भाई प्रविण की शिकायत पर बावला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मनसुख को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: बावला में महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो