scriptAhmedabad: सरखेज में युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा | Ahmedabad: Young man murdered in Sarkhej, police arrested the accused | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: सरखेज में युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

अवैध संबंध के चलते था विवाद, घर के आगे बाइक से चक्कर लगाने, हॉर्न बजाने से रोकने पर मारा चाकू

अहमदाबादFeb 13, 2025 / 09:58 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad Sarkhej
अहमदाबाद शहर में हत्या की एक और घटना सामने आई है। सरखेज थाना क्षेत्र में मकरबा मस्तान बावा की दरगाह के सामने कुंभारवास में बुधवार की देर रात एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, इसके चलते जख्मी युवक ने सोला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार की रात 9.45 बजे के करीब हुई। मकरबा कुंभारवास में रहने वाले अरमान सुमरा के घर सामाजिक कार्यक्रम था। इसमें उसका जीजा नेहरूनगर कुंभार वास निवासी मुस्ताक सुमरा भी आया था। मुस्ताक ने कुंभारवास में ही रहने वाले इलियास के घर के बाइक लेकर तीन -चार बार चक्कर लगाए। वह इलियास के घर के पास पहुंचने पर हॉर्न भी बजाता था। यह बात इलियास को पसंद नहीं आई।
ऐसे में फिर से मुस्ताक के बाइक लेकर घर के पास से गुजरने पर इलियास ने उसे रोक लिया और फिर से घर के पास हॉर्न नहीं बचाने और ज्यादा चक्कर नहीं मारने की बात कही। इस पर मुस्ताक आवेश में आ गया। उसने इलियास से कहासुनी शुरू कर दी और चाकू से इलियास के सीने में वार कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे साबिर सुमरा और अन्य लोगों ने मुस्ताक को धक्का मारकर दूर किया। मुस्ताक की पत्नी नाजू और पत्नी का भाई अरमान वहां आ पहुंचा और वे उसे घर ले गए। जख्मी हालत में इलियास को लेकर उसका बड़ा भाई हसन सुमरा पहले सरखेज के अस्पताल ले गया, जहां से चिकित्सक ने उसे सोला सिविल ले जाने को कहा। सोला सिविल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अवैध संबंध के चलते पहले से थी रंजिश

जांच में सामने आया कि आरोपी मुस्ताक से पहले से ही रंजिश चल रही थी। उसके शिकायतकर्ता की भतीजी के साथ कथित अवैध संबंध थे। इसको लेकर उससे विवाद भी चल रहा था। ऐसे में मुस्ताक के घर के बाहर आकर हॉर्न बजाने पर इलियास ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान झगड़ा होने पर मुस्ताक ने हत्या कर दी। सरखेज पुलिस ने मृतक के भाई हसन सुमरा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

कालूपुर में पैसों के लेनदेन में हत्या करने वाले को पकड़ा

अहमदाबाद शहर के कालूपुर थाना इलाके में पैसों के लेनदेन के मामले में पत्थर एवं कांच की बोतल से वार कर फरार हुए आरोपी भूषण उर्फ शिवा चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा है। जांच में सामने आया कि शिवा और मो.इस्लाम दोनों ही मित्र थे। शिवा ने उसे कुछ रुपए उधार पर दिए थे। उसकी मांग करने पर उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे आवेश में आकर शिवा ने इस्लाम पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई मो.इकबाल घांची ने एफआईआर दर्ज कराई है।इसके अलावा मंगलवार की रात को ढोल बजाते समय हाथ लगने पर आवेश में आए युवक ने तीन अन्य मित्रों के साथ मिलकर महेन्द्र सोलंकी की हत्या कर दी थी। इस मामले में कागडापीठ पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: सरखेज में युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो