वडोदरा : फ्लैट में आग से प्रौढ़ की मौत, पत्नी गई थी नौकरी पर
अकेला था घर में, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर वडोदरा. शहर के सयाजीपुरा इलाके में पानी की टंकी के पास विनायक रेजीडेंसी के एक फ्लैट में आग लगने से प्रौढ़ की मौत हो गई।विनायक रेजीडेंसी के बी टावर की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में अचानक आग लगी। उस समय वहां प्रौढ़ किरण […]
अकेला था घर में, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर
वडोदरा. शहर के सयाजीपुरा इलाके में पानी की टंकी के पास विनायक रेजीडेंसी के एक फ्लैट में आग लगने से प्रौढ़ की मौत हो गई।
विनायक रेजीडेंसी के बी टावर की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में अचानक आग लगी। उस समय वहां प्रौढ़ किरण कुमार राणा (43) अकेला था। पंचमहाल जिले के हालोल में एक निजी कंपनी में काम करने वाला प्रौढ़ बीमारी के कारण पिछले दो महीने से घर पर ही रह रहा था।
आग लगने की सूचना मिलते ही पाणीगेट फायर स्टेशन से अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया लेकिन, प्रौढ़ को बचाया नहीं जा सका। प्रौढ़ की पत्नी के नौकरी पर जाने के 10 मिनट बाद घटना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच शुरू की। आशंका जताई गई कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा : फ्लैट में आग से प्रौढ़ की मौत, पत्नी गई थी नौकरी पर