scriptराजकोट-मोरबी हाइवे पर बेडी गांव के पास गद्दे की फैक्ट्री में भीषण आग | fire | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट-मोरबी हाइवे पर बेडी गांव के पास गद्दे की फैक्ट्री में भीषण आग

दमकल की चार गाडि़यों ने पाया काबू राजकोट. राजकोट-मोरबी हाइवे पर बेडी (वाछकपर) गांव के पास शनिवार सुबह गद्दे की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। राजकोट और मोरबी की दमकल की चार गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।बेडी (वाछकपर) गांव के पास शनिवार गद्दे की फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लगने […]

अहमदाबादFeb 08, 2025 / 10:32 pm

Rajesh Bhatnagar

दमकल की चार गाडि़यों ने पाया काबू

राजकोट. राजकोट-मोरबी हाइवे पर बेडी (वाछकपर) गांव के पास शनिवार सुबह गद्दे की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। राजकोट और मोरबी की दमकल की चार गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बेडी (वाछकपर) गांव के पास शनिवार गद्दे की फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लगने के कारण दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। आग लगने से पूरी फैक्ट्री खाक होने से बड़ा नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक, विवरण के अनुसार, राजकोट-मोरबी राजमार्ग पर बेडी (वाछकपर) गांव के पास स्थित गद्दे की फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लगी।
फैक्ट्री में फोम का ढेर लगा होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की लपटों की चपेट में आ गई।
आग की सूचना मिलने राजकोट से दो और मोरबी से एक दमकल गाड़ी के साथ अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारों से आग बुझाने की कोशिश की। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं लगा।
फैक्ट्री में फोम के गद्दे बनाने का काम होता है। फैक्ट्री मालिक पीयूष बांभवा के दादा के निधन के कारण वे उत्तरक्रिया के लिए परिजनों के साथ गांव गए थे।
फैक्ट्री में शनिवार को माल लोडिंग का काम हो रहा था। उस समय अचानक आग लगी। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि फैक्ट्री में रखा सामान खाक हो गया।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट-मोरबी हाइवे पर बेडी गांव के पास गद्दे की फैक्ट्री में भीषण आग

ट्रेंडिंग वीडियो