scriptबुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन साबरमती स्टेशन पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं | fire | Patrika News
अहमदाबाद

बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन साबरमती स्टेशन पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां पहुंचीं, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू अहमदाबाद.शहर के साबरमती इलाके में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के एक हिस्से की छत पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने सक्रियता […]

अहमदाबादFeb 08, 2025 / 10:28 pm

Rajesh Bhatnagar

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां पहुंचीं, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अहमदाबाद.शहर के साबरमती इलाके में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के एक हिस्से की छत पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने सक्रियता से आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत भरने के कार्य के दौरान आग लगी। आग को देखकर वहां काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई।
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण स्थल पर शनिवार सुबह 6.30 बजे आग की घटना का कॉल आया। इसके बाद सबसे पहले साबरमती और चांदखेड़ा फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। शाहपुर, नवरंगपुरा, मणिनगर, जमालपुर समेत अन्य जगहों से कुल 14 गाड़ियों को रवाना किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। निर्माण स्थल पर छत भरने का काम चल रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग के दौरान चिंगारी लकड़ी के ढेर पर जा गिरी और तेज हवा के चलते चिंगारी ने विकराल आग का रूप धारण कर लिया। जानकारी मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

वेल्डिंग की चिंगारी से आग की संभावना

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार एजेंसी एनएचएसआरसीएल ने जारी बयान में कहा कि शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत पर आग लगने की खबर मिली। किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि टेम्पररी शटरिंग कार्य से वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी। फायर ब्रिगेड ने से आग बुझा दी है और स्थिति सामान्य है।

Hindi News / Ahmedabad / बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन साबरमती स्टेशन पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो