इस मामले में ट्रक चालक मोरबी जिले के मफतियापरा निवासी अनवर अधाम (संधी) को गिरफ्तार कर लिया है। बगोदरा पुलिस के अनुसार धंधुका विभाग की सहायक पुलिस अधीक्षक वगीशा जोशी को सूचना मिली थी कि ओडिशा से ट्रक में गांजा भरकर लाया जा रहा है। इस गांजा को मोरबी ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर 24 जनवरी को बगोदरा पुलिस ने बगोदरा टोल टैक्स के पास वाहन चेकिंग शुरू की। जैसे ही यहां से बताए हुए नंबर का ट्रक गुजरा उसे रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक से 102 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है।
प्लायवुड लेकर गया ओडिशा, गांजा भरकर लाया
ट्रक चालक अनवर से की गई प्राथमिक पूछताछ में उसने कबूला कि वह 15 जनवरी को मोरबी जिले के टंकारा से प्लायवुड को ट्रक में भरकर ओडिशा के संबलपुर गया था। वहां 19 जनवरी को पहुंचने के बाद ओडिशा के सोनपुर गांव में स्थित एक होटल पर चाय पीने रुका। होटल संचालक हिमांशु मेहर से गांजा की खरीदी की बात की तो उसने 3.50 लाख रुपए में 100 किलो से ज्यादा गांजा दिया, जिसे ट्रक में भरकर यह लौट रहा था। इसे यह मोरबी लाकर फुटकर में बेचने वाला था। रास्ते में इसने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की एक राइस मिल से धान की बोरियां भरीं। इन बोरियों को उसे गोंडल ले जाना था। 7.20 लाख रुपए की 29 हजार किलो से ज्यादा धान को इसके मालिक को ले जाने के लिए पुलिस ने सूचना दे दी है। यह ट्रक अनवर ने ही दो महीने पहले खरीदा था।