10 करोड़ की खाद्य सामग्री मिलावट की आशंका में सीजराज्य के खाद्य एवं औषध नियमन विभाग आयुक्त डॉ. एच.जी. कोशिया ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में दूध उत्पादों के अलावा खाने वाले मसाले, बिस्कीट, खाद्य तेल, मिठाई, ड्राय फ्रूट, फरसाण, आइस्क्रीम, ठंडा पेय, बोतलबंद पानी जैसी सामग्री के विक्रेताओं के यहां छापे मारे गए। पिछले वर्ष 195 छापों के दौरान 3 लाख 36 हजार 186 किलो खाद्य वस्तुओं को मिलावट की आशंका पर सीज किया गया। इस सामग्री की अनुमानित कीमत 9 करोड़ 55 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। छापों के दौरान अखाद्य स्थिति में मिली 25176 किलो सामग्री को नष्ट भी किया गया। नष्ट सामग्री की कीमत 29.83 लाख रुपए बताई जा रही है।अक्टूबर माह में सबसे अधिक 175 दबिश
डॉ. एच.जी. कोशिया के अनुसार राज्य में कुल 195 छापे की कार्रवाई में से 175 अक्टूबर में की गई। इसके बाद जुलाई में चार, फरवरी और अप्रेल में तीन-तीन, जनवरी, मार्च और मई में दो-दो, अगस्त और सितंबर में एक-एक छापे मारे गए।
सबसे अधिक दूध उत्पादों किए जब्तदीपावली के इर्दगिर्द दिनों में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ज्यादा कार्रवाई की गईं। इस दौरान दूध उत्पादों की ज्यादा जांच की गई। 195 छापों की कार्रवाई में से 100 के आसपास दुग्ध उत्पाद हैं। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आणंद, पालनपुर, मेहसाणा समेत शहरों में कार्रवाई की गई।