यहां एक ट्रक चालक ने ट्रक खराब हो जाने के चलते रोड़ पर ही खड़ा किया था। उसमें कोई रेडियम पट्टी नहीं लगी थी ना ही उसकी साइड लाइट चालू थी। ऐसे में रात के समय सामने से आ रहे वाहन की लाइट में दिखाई नहीं देने के चलते उनकी बाइक इस ट्रक के पीछे जा घुसी। इसमें गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते नरेश वाघोसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार सेजलबेन गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए नजदीकी धंधुका के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धोलका बूटभवानी मंदिर जा रहा था दंपत्ति
जांच में सामने आया कि नरेशभाई और उनकी पत्नी सेजलबेन मंगलवार की सुबह वरल गांव से धोलका तहसील के अरणेज गांव में स्थित बूट भवानी माता के मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। दोनों ने बाधा रखी थी। उसके लिए दोनों दर्शन को गए थे। इसके लिए नरेश ने गांव के ही रहने वाले उसके मित्र विशाल चौहान के पास से उसकी बाइक को लिया था। उसी से दोनों मंदिर गए थे।
देर रात को पिता को फोन पर मिली सूचना
नरेश के पिता जीवाभाई वाघोशी ने धंधुका पुलिस को बताया कि उन्हें मंगलवार की रात आठ बजे के बाद उनके गांव के रहने वाले धीरूभाई का फोन आया। उन्होंने बताया कि फेदरा के पास नरेश और उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है। पास ही होटल में काम करने वाले उसके परिचित ने नरेश को पहचान लिया है। इसकी सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे थे।