आणंद : एनआरआई युवक को हनीट्रेप में फंसाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म, मादक पदार्थ के मामले में फंसाने और मामला निपटाने को मांगे 20 लाख आणंद. सोशल मीडिया एक युवती ने आणंद के एक एनआरआई युवक से दोस्ती कर उसे हनीट्रेप में फंसाने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने युवक को दुष्कर्म और मादक पदार्थों के मामले में फंसाने की […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2F05022025metroahmm191.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
दुष्कर्म, मादक पदार्थ के मामले में फंसाने और मामला निपटाने को मांगे 20 लाख
आणंद. सोशल मीडिया एक युवती ने आणंद के एक एनआरआई युवक से दोस्ती कर उसे हनीट्रेप में फंसाने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने युवक को दुष्कर्म और मादक पदार्थों के मामले में फंसाने की धमकी दी और मामला निपटाने को 20 लाख रुपए की मांग की।
आणंद के मूल निवासी व पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका में बसे एक युवक को कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक अज्ञात युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। युवक ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। उसके बाद युवती ने मैसेज भेजकर दोस्ती करनी शुरू की। युवती और उसके दोस्तों की साजिश के मुताबिक लड़की ने सोशल मीडिया पर युवक को अपना मोबाइल नंबर भेज दिया और युवक से चैटिंग शुरू की।
कुछ दिन पहले युवती ने अमेरिका से आणंद आए एक एनआरआई युवक को आणंद में नए बस स्टैंड के पास मिलने के लिए बुलाया। उस दौरान चार अज्ञात लोग आए और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक को ड्रग्स, दुष्कर्म और अत्याचार के मामले में फंसाने की धमकी दी।
इससे युवक डर गया और खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले लोगों और युवती ने मामले को निपटाने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की। युवक ने कहा कि मेरे पास अभी पैसे नहीं हैं, मैं एक-दो दिन में पैसों का इंतजाम कर लूंगा। इसके बाद एनआरआई युवक ने आणंद पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने एनआरआई युवक के साथ हनीट्रेप करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की योजना बनाई। गिरोह से बात करने और उन्हें अहमदाबाद में आंगडिया फर्म में ढाई लाख रुपए भेजने के लिए कहा। पुलिस निरीक्षक एच आर ब्रह्मभट्ट ने गिरोह को पकड़ने के लिए अहमदाबाद में आंगडिया फर्म के पास एक टीम को निगरानी के लिए भेजा। अहमदाबाद के बापूनगर में आंगडिया फर्म से पैसे लेने के लिए आ रहे तीन लोगों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ के बाद युवती सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एनआरआई युवक की शिकायत के आधार पर सूरत के चिराग जादव, हर्षद जादव, काजल पर्वत, भावेश बांभणिया सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन चारों को गिरफ्तार किया। जबकि अमरेली के कौशिक हरियाणी उर्फ भोलो, सूरत के जयसुख रबारी और अस्मिता को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की।Hindi News / Ahmedabad / आणंद : एनआरआई युवक को हनीट्रेप में फंसाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार