scriptउत्तर प्रदेश में रोजगार के खुलेंगे द्वार, योगी देंगे तोहफा, 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट लाने की तैयारी  | UP Budget: Doors of employment will open in Uttar Pradesh, Yogi will give a gift, preparations to bring a budget of more than 8 lakh crores | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश में रोजगार के खुलेंगे द्वार, योगी देंगे तोहफा, 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट लाने की तैयारी 

UP Budget 2025-26: उत्तर प्रदेश के आगामी बजट में रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर होगा। 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश होने और सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे की संभावना है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा इस बार का बजट ? 

लखनऊFeb 05, 2025 / 09:32 pm

ओम शर्मा

UP Budget
UP Budget Session: उत्तर प्रदेश के बजट में इस बार रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं का तोहफा मिल सकता है। यही कारण है की योगी सरकार 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट लाने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग ने विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर मंथन भी शुरू कर दिया है।

इतना पंहुचा खर्चा 

UP Budget
फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट सत्र बुलाए जाने की उम्मीद है।  सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 का मूल बजट 7,36,437.71 करोड़ रुपये का पेश किया था। इसके बाद दो अनुपूरक बजट आ चुके हैं। दोनों अनुपूरक बजट मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष का कुल बजट 7,66,513.36 करोड़ रुपये पहुंच गया है।   

हर साल बढ़ता जा रहा बजट का आकार 

UP Budget
11 जुलाई 2017 को योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। जो 3,84,659.17 करोड़ का था इस बजट में योगी सरकार ने किसानों पर फोकस किया था। इसी तरह 16 फरवरी 2028 को पेश दूसरे बजट में शहरी विकास और औद्योगिक विकास पर फोकस किया था। वहीं 2020-21 के बजट में युवा और ऊर्जा पर फोकस किया था। योगी सरकार के पहले बजट से लेकर अबतक हर साल बजट का आकार बढ़ता जा रहा है इस बार 2025-26 के बजट का आकार  8 लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।  

केन्द्र की तरह दो चरणों में बजट सत्र !

इस बार का बजट सत्र लंबा चलने की उम्मीद है। ये बजट सत्र दो चरणों में होने की संभावना है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच विचार विमर्श हो चुका है। बजट सत्र के पहले चरण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण होगा फिर बजट पेश किया जाएगा। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद मार्च में होली के बाद सत्र का दूसरा चरण होगा।
यह भी पढ़ें

लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार भी महिलाओं को देगी पैसा ! बजट में हो सकता है ऐलान

 

विपक्ष की तैयारी, हंगामा होने के आसार 

लोकसभा में अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ा का मुद्दा उठाया था और सरकार पर मौत का आंकड़ा छुपना का आरोप लगाए थे ऐसे में यूपी विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दें पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं। इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा। सत्र शुरू होने तक  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आ चुके होंगे। ऐसे में सत्तापक्ष और विपक्ष में खींचतान भी देखने को मिल सकता है। 

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश में रोजगार के खुलेंगे द्वार, योगी देंगे तोहफा, 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट लाने की तैयारी 

ट्रेंडिंग वीडियो