scriptजीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने कॅरियर में आगे बढ़ें विद्यार्थी : बावलिया | Students should move forward in their career by setting goals in life: Bavaliya | Patrika News
अहमदाबाद

जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने कॅरियर में आगे बढ़ें विद्यार्थी : बावलिया

विंछिया मार्केटिंग यार्ड में मार्गदर्शन सेमिनार राजकोट. जल संपत्ति एवं जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया की अध्यक्षता में शनिवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विंछिया मार्केटिंग यार्ड में कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित किया गया।बावलिया ने विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ अध्ययन करने तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने कॅरियर में आगे बढ़ने की […]

अहमदाबादApr 26, 2025 / 09:58 pm

Rajesh Bhatnagar

विंछिया मार्केटिंग यार्ड में मार्गदर्शन सेमिनार

राजकोट. जल संपत्ति एवं जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया की अध्यक्षता में शनिवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विंछिया मार्केटिंग यार्ड में कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित किया गया।
बावलिया ने विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ अध्ययन करने तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने कॅरियर में आगे बढ़ने की सलाह दी।
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते समय युवाओं से अपील की कि वे सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित गुजरात पाक्षिक, रोजगार समाचार और अन्य योजनाओं के साहित्य का लाभ उठाएं। मंत्री ने अभिभावकों से अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की।

10वीं और 12वीं के बाद विज्ञान बहुत उपयोगी

शिक्षाविद् गिजु भराड़ ने कहा कि आज की सदी विज्ञान की सदी है। सरकार की नई शिक्षा नीति में बदलाव से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। 10वीं और 12वीं कक्षा के बाद कॅरियर में विज्ञान बहुत उपयोगी है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि विज्ञान की बुनियादी जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे। विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद कॅरियर पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया।

Hindi News / Ahmedabad / जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अपने कॅरियर में आगे बढ़ें विद्यार्थी : बावलिया

ट्रेंडिंग वीडियो