अमरीका से भारत वापस भेजे गए गुजरात के लोगों में सबसे ज्यादा 14 गांधीनगर के शामिल हैं। मेहसाणा जिले के 9, पाटण के 4, अहमदाबाद के 2 लोग भी बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही आणंद, वडोदरा, भरूच व बनासकांठा जिले के भी एक-एक जनों के नाम का उल्लेख है। इसके अलावा सूरत व खेड़ा के भी एक-एक लोग बताए जा रहे हैं।
जांच की जाएगी: पुलिस एक पुलिस अधिकारी की ओर से कहा गया है कि सभी लोगों को गुजरात लाया जाएगा और इसके बाद जांच की जाएगी। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि किस तरह से ये लोग अमरीका में अवैध रूप से घुसे। ये किन देशों से होकर अमरीका पहुंचे। इस मामले में कौन से एजेंट हैं जिन्होंने इसमें मदद की। रिपोर्ट बताती है कि गुजरात से 41 हजार से ज्यादा लोग अवैध रूप से अमरीका में प्रवेश किया है।
उत्तर गुजरात के ज्यादा इन प्रवासियों में उत्तर गुजरात से ज्यादा लोग बताए जा रहे हैं। इनमें गांधीनगर जिले के गांधीनगर, माणसा व कलोल के शामिल हैं । सूची में गांधीनगर के जिग्नेश कुमार चौधरी, रूचि चौधरी, प्रेक्षा प्रजापति, स्मित पटेल, जीवनजी गोहिल, ध्रुवगिरी गोस्वामी, हेमानी गोस्वामी, जिग्नेश कुमार झाला, माही झाला, एंजेल झाला, रिशीता पटेल, करणसिंह नेतूजी, कलोल की मितल पटेल व मायरा पटेल के नाम बताए जा रहे हैं।
मेहसाणा के जयवीरसिंह विहोल, हिरल वाडस्मा, केतुल कुमार दर्जी, निकिता पटेल, किरण पटेल, अरुण झाला, हेवनसिंह गोहिल, हेमल गोस्वामी, हार्दिक गिरी गोस्वामी शामिल हैं। पाटण के वालाजी राजपूत, एन्नी पटेल व मंत्रा पटेल, अहमदाबाद के पिंटु कुमार प्रजापति और वीरमगाम के जयेश रामी, वडोदरा की खुशबू पटेल, भरूच की एशा पटेल, आणंद के शिवा गोस्वामी और बनासकांठा की बीना रामी बताई जाती हैं।