scriptअजमेर में हाईवे पर पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दहशत में ग्रामीण | A tanker filled with petrol and diesel caught fire on the highway in Ajmer | Patrika News
अजमेर

अजमेर में हाईवे पर पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दहशत में ग्रामीण

मांगलियावास क्षेत्र में अर्जुनपुरा खालसा के निकट एक डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर में सोमवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

अजमेरMay 05, 2025 / 08:03 pm

Kamlesh Sharma

fire in tanker
अजमेर। मांगलियावास क्षेत्र में अर्जुनपुरा खालसा के निकट एक डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर में सोमवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने चार दमकल व पानी के तीन टैंकर की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे आग पर काबू पाया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार नसीराबाद के धोलादांता निवासी रंजीत रावत टैंकर में सराधना एचपीसीएल प्लांट से 10000 लीटर डीजल व 10000 लीटर पेट्रोल भरकर नसीराबाद होते हुए झालावाड़ जा रहा था। प्लांट से करीब 5 किलोमीटर दूर अर्जुनपुरा खालसा के निकट टैंकर में अचानक आग लग गई। चालक वाहन को लेकर पास ही स्थित होटल पहुंचा। इस दौरान टैंकर से तेज लपटें उठना शुरू हो गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों को दूर किया। नेशनल हाईवे का एक तरफ का रास्ता बंद कर यातायात को दूसरे रास्ते से निकलवाया। वहीं टैंकर में आग लगने के बाद ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर एक जगह एकत्रित हो गए। जयपुर में हुए गैस कांड के बाद यहां डीजल टैंकर की आग को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। गनीमत रही कि टैंकर में विस्फोट नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।

एक टैंक बचा

पुलिस के अनुसार टैंकर में दो टैंक बने हुए थे। इसमें एक में पेट्रोल व दूसरे में डीजल भरा था। बताया जा रहा है कि दूसरे टैंक का ढक्कन फटा नहीं। इससे वह सुरक्षित है, हालांकि एचपीसीएल की पुष्टि के बाद ही पता चल सकेगा कि डीजल या फिर पेट्रोल का टैंक सुरक्षित है।
इनका कहना है…
टैंकर चालक के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। टैंकर एचपीसीएल से झालावाड़ जा रहा था। मामले की जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।
  • रामचंद्र चौधरी, डिप्टी ग्रामीण

Hindi News / Ajmer / अजमेर में हाईवे पर पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दहशत में ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो