प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बसें सामान्य गति से चल रही थी जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर रफ्तार अधिक होती तो जानमाल की भारी हानि हो सकती थी। हादसे में कुल 10 सवारियां घायल हुई हैं जिन्हें तुरंत सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया।
टल गया बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया है। हालांकि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। पुलिस ने दोनों बसों को सड़क से हटवा कर यातायात को सामान्य किया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए कोटा रोड पर यातायात बाधित रहा। मौके पर जुटे लोगों की भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया और स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना का कारण क्या था। प्रारंभिक जानकारी में यह बताया गया कि दोनों बस चालकों की ओर से कोई लापरवाही नहीं थी लेकिन अंधड़-बारिश के कारण मोड़ पर दृश्यता कम होने के कारण ये हादसा हो सकता है। हालंकि पुलिस दोनों ड्राइवरों से पूछताछ करके आगे की जांच में जुट गई है।