थानाप्रभारी छोटेलाल मीणा ने बताया किसोमवार सुबह परबतपुरा में दिल्ली से ब्यावर जा रही वीडियो कोच बस से उतरे संदिग्ध युवक को रोककर बैग की तलाशी ली। तलाशी में दो पैकेट में गांजा बरामद किया। जिसका वजन करने पर 10 किलो 226 ग्राम निकला। पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अजमेर अलवरगेट धोलाभाटा, रेलवे लाइन इन्दिरा नगर निवासी सागर सोनकर(30) को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान क्लॉक टावर थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह शेखावत कर रहे है।
दिल्ली से खरीदकर लाया गांजा
सागर ने बताया कि वह बरामद गांजा दिल्ली से सस्ते दाम में खरीदकर लाया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 11 हजार 300 रुपए आंकी गई है। नशाखोरी ज्वलंत समस्या-
एसपीवर्तमान में नशाखोरी ज्वलंत समस्या है। जिससे पूरा प्रदेश जूझ रहा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान में समस्त थानाधिकारियों को मादक पदार्थ की बिक्री व इस्तेमाल पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वंदिता राणा, एसपी अजमेर