scriptवृद्धा के गले से चेन तोड़ने के बाद पुलिस को छकाता रहा स्नेचर | Patrika News
अजमेर

वृद्धा के गले से चेन तोड़ने के बाद पुलिस को छकाता रहा स्नेचर

पुष्कर रोड, नवगृह कॉलोनी में हुई वारदात, रामगंज, क्लॉक टावर थाना पुलिस ने लुटेरे का किया था पीछा

अजमेरJan 20, 2025 / 03:12 am

manish Singh

वृद्धा के गले से चेन तोड़ने के बाद पुलिस को छकाता रहा स्नेचर

सुशीला लोढ़ा

अजमेर(Ajmer News). पुष्कर रोड, नवगृह कॉलोनी में रविवार शाम बाइक सवार युवक इवनिंग वॉक कर रही वृद्ध महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ले गया। पीडि़ता ने शोर मचाया लेकिन लुटेरे ने बाइक की रेस बढ़ा दी। बाइक के शोर में पीडि़ता की आवाज दब गई लेकिन कुछ देर बाद गंज थाना पुलिस की त्वरित सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बाइक सवार लुटेरे का क्लॉक टावर व रामगंज थाना पुलिस से सामना हुआ लेकिन पुलिस को छकाते हुए आरोपी गलियों से निकलकर भाग गया। पुलिस देर रात तक सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुटी रही।

संबंधित खबरें

जानकारी अनुसार रविवार शाम 5 बजे पुष्कर रोड, नवगृह कॉलोनी में बच्चे खेल रहे थे। बुजुर्ग महिला-पुरूष इवनिंग वॉक कर रहे थे। तभी हेलमेट लगाकर आए बाइक सवार ने कॉलोनी में वॉक कर रही सुशीला लोढ़ा के गले पर झपट्टा मारा। बाइक सवार ने सुशीला के गले से सवा 2 तोला वजनी सोने की चेन तोड़ ली। आरोपी के गले पर झपट्टा मारने पर सुशीला ने शोर मचाया लेकिन बाइक सवार ने रेस बढ़ा दी तो उसकी आवाज दब गई। आसपास के लोगों ने जब आवाज सुनी तब तक लुटेरा कॉलोनी से बाहर निकल चुका था। फॉयसागर चौकीप्रभारी राजेन्द्र कुमार पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने शिकायत पर लूट का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वृद्धा के गले से चेन तोड़ने के बाद पुलिस को छकाता रहा स्नेचर
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया बाइक सवार चेन स्नेचर।

पुलिस को छकाता रहा लुटेरा

गंज थाना पुलिस की ओर से पुलिस अभय कमांड सेंटर को मैसेज के बाद शहर के तमाम थाना पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। वारदात के चंद मिनट बाद सक्रिय हुई पुलिस ने भी बाइक सवार की घेराबंदी कर दी। सबसे पहले उसका सामना रामगंज थाना पुलिस से हुआ। पीछा करने पर आरोपी गलियों से होता हुआ आशागंज से पड़ाव होते हुए वापस शहर में दाखिल हो गया। पडाव क्षेत्र में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भी उसको पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार लुटेरा पुलिस को गच्चा देकर गलियों से भागने में कामयाब रहा।

इनका कहना है…

इवनिंग वॉक कर रही वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है।

महावीरसिंह राठौड़, थानाप्रभारी गंज

Hindi News / Ajmer / वृद्धा के गले से चेन तोड़ने के बाद पुलिस को छकाता रहा स्नेचर

ट्रेंडिंग वीडियो