कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने अनुपम नगर सहित कुछ क्षेत्रों में जल भराव की समस्या बताई। क्षेत्र में सीसीटीवी, रात्रि पुलिस गश्त, घरों के बाहर वाहन पार्क करने की समस्या सहित जयपुर रोड, मीरशाह अली, घूघरा घाटी मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांगों को प्रमुखता से रखा।
इन समस्याओं पर रहा जोर शहर की कचहरी रोड व स्टेशन रोड की सड़कों को ठीक करने की जरुरत है। भोपों का बाड़ा व लोहाखान प्रताप नगर क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की जरुरत है। यहां सीसी रोड बनाई जाए ताकि बारिश के दिनों में सड़क क्षतिग्रस्त न हो सके।
रूपचंद महावर क्षेत्र में एक भी सामुदायिक भवन नहीं है। यहां भवन बनने से मध्यमवर्गीय व जरुरतमंद लोग कोई मांगलिक कार्य या छोटे समारोह का आयोजन कर सकें। उमेश टाक क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण है। बोर्ड परीक्षाओं तक देर रात तक शोरगुल नहीं होना चाहिए। सब्जी व अन्य खोमचे वाले भी लाउड स्पीकर के जरिए मोहल्लों में माल बेचते हैं। इन पर रोक लगनी चाहिए।
अशरफ अली घरों के बाहर लोग वाहन खड़े कर देते हैं, इससे रास्ता जाम होता है। आपातकालीन िस्थति में अस्पताल आदि जाने के लिए वाहन निकालना दूभर हो जाता है। कुशाल मेघवंशी
क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए। इनका जुड़ाव अभय कमांड सेंटर से होना चाहिए। बजरी माफिया के डंपर व टैंकर जयपुर रोड से आकर इस सघन आबादी क्षेत्र से गुजरते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। घूघरा घाटी में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए।
अरुण तुनवाल कई जगह चौराहों पर अनजान लोग घूमते रहते हैं। क्षेत्र में महिलाएं व बालिकाएं भी निकलने में संकोच करती हैं। रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ानी चाहिए। कन्हैयालाल टांक बारिश का पानी अनुपम नगर से होकर आगे काजी के नाले में मिलकर आनासागर झील को जाता था लेकिन एक निजी स्कूल का खेल मैदान बनने से यहां पानी का बहाव क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसे तकनीकी जांच करवाकर दुरुस्त कराए जाने की जरुरत है।
विनोद गढ़वाल क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। घूघरा घाटी पर पिंक टॉयलेट के प्रस्ताव भेज रखे हैं। अन्य गलियों में भी सार्वजनिक टॉयलेट बनवाने के लिए निगम को पत्र लिखेंगे। गायों के लिए निर्धारित स्थल पर चारा आदि डालने के लिए लोगों से आग्रह किया जाएगा।
नरेन्द्र तुनवाल निक्की, पार्षद वार्ड 62 ——————————————— इन मांगों पर भी हुई चर्चा – क्षेत्र में गौशाला, सार्वजनिक शौचालय व सामुदायिक भवन बनाया जाए – क्षेत्र में अन्य कॉलोनियों की तरह सीसी टीवी कैमरे व उनकी मॉनिटरिंग
– डिस्पेंसरी स्थापित हो जिससे पुलिस लाइन डिस्पेंसरी पर दबाव कम हो – राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोली जाए जिससे पेंशनर्स को बैंकों तक नहीं जाना पड़े – आवारा जानवरों, बंदरों व श्वान आदि के नियंत्रण के लिए जिम्मेदार विभाग को पत्र