पुलिस के अनुसार बालक के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने छह साल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी पुत्र को जयपुर के कौस्तुभ कृष्णाथ गोते से प्रशिक्षण के लिए सम्पर्क किया था। गोते उसके पुत्र को प्रशिक्षण देने दिसम्बर 2024 में घर आया व उसकी योगा प्रशिक्षक पत्नी से सम्पर्क बढ़ाने लगा। वह जयपुर से उसके पुत्र को शतरंज सिखाने अजमेर आकर कई बार बहाना बनाकर घर पर ही रुक जाता। बेटे को प्रशिक्षण के दौरान मारपीट व अश्लील हरकतें करता। बाल पकड़ कर पिटाई भी कर दी। उसने रोका तो गोते ने सिखाने का यही तरीका बताया। इससे उसका पुत्र अवसाद में आ गया।
मारपीट कर अश्लीलता
पीडि़त ने बताया कि उसके बेटे ने आपबीती बताकर कौस्तुभ कृष्णाथ गोते द्वारा मारपीट व अंत:वस्त्र उतारकर अश्लील हरकत करना बताया। गोते जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करने के साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए यौन हिंसा कारित करता था। आरोपी को टोकने पर गोते ने उसे धमकाया व 12 अप्रेल को जबरन मकान में दाखिल होकर 50 हजार रुपए उठा ले गया।
पत्नी भी लापता होने की दी शिकायत
पीडि़त ने बताया कि आरोपी ने उसके पुत्र व पत्नी को भी सम्मोहित कर वश में करने की धमकी दी। 13 अप्रेल से उसकी पत्नी भी बिना बताए घर से लापता है। वह गोते से घंटों बात करती है। उसने पत्नी को भी अपने जाल में फंसा रखा है। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। घटना से वह और उसका बेटा सदमे में है। आरोपी के कृत्यों से उसके नाबालिग पुत्र का कॅरियर बर्बाद हो गया है।