scriptAjmer Hotel Fire: पति चौथी मंजिल से कूदा तो तारों में फंसा… सिर के बल गिरा, रोते हुए पत्नी ने बयां किया आंखों देखा हाल | ajmer hotel fire Mohammad Zahid who jumped from the fourth floor died | Patrika News
अजमेर

Ajmer Hotel Fire: पति चौथी मंजिल से कूदा तो तारों में फंसा… सिर के बल गिरा, रोते हुए पत्नी ने बयां किया आंखों देखा हाल

Ajmer Hotel Fire: अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में लगी आग ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। इस ​अग्निकांड में एक बच्चे सहित चार जायरीनों की मौत हो गई।

अजमेरMay 02, 2025 / 07:35 am

Anil Prajapat

ajmer-hotel-fire-accident-6

मृतक मोहम्मद जाहिद और विलाप करती पत्नी ​रेहाना

Ajmer Hotel Fire: अजमेर। अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में लगी आग ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। इस ​अग्निकांड में एक बच्चे सहित चार जायरीनों की मौत हो गई। वहीं, 4 जायरीन बुरी तरह से घायल हो गए। होटल नाज में हुए अग्निकांड में अपने पति को खोने वाली नई दिल्ली की रेहाना ने बताया कि जब आग की लपटों से पति, वह और मासूम घिर गए तो खिड़की से देखा कि नीचे लोगों की भीड़ लगी है, लेकिन उन्हें बचाने के लिए न कोई जाल न ही कोई सामान था।
उसने होटल के कमरे से पहले बिस्तर, चद्दर नीचे फेंके और चिल्लाकर आवाज भी लगाई ताकि वे बिस्तर को पकड़ लें और उसमें वे कूद जाएं। बेटे को बचाने के लिए बिस्तर में लपेटकर नीचे गिराया लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बचने के लिए पति भी कूदा तो तारों में उलझ कर नीचे गिर गया। सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बेसुध रेहाना आंखों देखी घटना बयां करती रही। बार-बार यही कहती कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया… मेरा माही छोड़ कर चला गया… अल्लाह मुझे भी उठा ले।

बेटे इब्राहिम की हालत गंभीर

हादसे में रेहाना के पति मो. जाहिद उर्फ महेन्द्र बचने के लिए चौथी मंजिल से कूदे लेकिन सिर के बल गिरकर उनकी मौत हो गई। वहीं, रेहाना के बेटे इब्राहिम की हालत गंभीर बनी हुई है। रेहाना को श्रमिकों ने सीढ़ी के सहारे से होटल से निकाला हालांकि वह भी हादसे में झुलस गई। अस्पताल की आपातकालीन इकाई में रेहाना बार-बार बेटे के लिए दुआ करती नजर आईं।
यह भी पढ़ें

मासूम को बचाने के लिए मां ने खिड़की से फेंका, फिर अस्पताल में पैर चूमकर बोली, बेटा… मुझे माफ करना

घटनास्थल पर जुटे अधिकारी-बचाव दल

सात दमकल से दमकलकर्मी, एसडीआरआरएफ, सिविल डिफेंस के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों ने आग पर काबू पाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) हिमांशु जांगिड़, सीओ(नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ ट्रेफिक आयुष वशिष्ठ लवाजमे के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे। डीआईजी ओमप्रकाश, जिला कलक्टर लोक बंधु, महापौर बृजलता हाड़ा, एडीएम सिटी गजेन्द्रसिंह राठौड़ व तहसीलदार ओमसिंह लखावत ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Hotel Fire: पति चौथी मंजिल से कूदा तो तारों में फंसा… सिर के बल गिरा, रोते हुए पत्नी ने बयां किया आंखों देखा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो