scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान के अजमेर में भीषण हादसा, चकनाचूर हो गई कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत | Ajmer road accident Two people travelling in a van died after colliding with a trailer | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अजमेर में भीषण हादसा, चकनाचूर हो गई कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Ajmer Road Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

अजमेरFeb 02, 2025 / 10:55 am

Anil Prajapat

Ajmer-road-accident
Ajmer Road Accident: रुपनगढ उपखंड के ग्राम सुरसुरा स्थित घसवां की ढाणी के पास शनिवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी सत्यवान सिंह मीणा ने बताया कि हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर सुरसुरा के पास एक वैन और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
सड़क दुर्घटना में अशोक कुमावत उम्र 25 साल पुत्र लालचंद कुमावत निवासी बिहारी पोल किशनगढ़ और सोमवीर गुर्जर उम्र 33 साल पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी नया शहर किशनगढ़ की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां जनवरी माह में हुई 10 लोगों की मौत, सड़क सुरक्षा अभियान का भी नहीं दिखा असर

सूचना मिलने पर रूपनगढ़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह मय जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के शव रूपनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाये। सड़क दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। रूपनगढ़ पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अजमेर में भीषण हादसा, चकनाचूर हो गई कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो