scriptठसाठस भरी रही रोडवेज की बसें, 50 अतिरिक्त चलाईं | ras pre exam | Patrika News
अजमेर

ठसाठस भरी रही रोडवेज की बसें, 50 अतिरिक्त चलाईं

– रोडवेज के लिए कमाऊ पूत रही आरएएस-प्री परीक्षा अजमेर.आरएएस-प्री परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों से इस बार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की चांदी हो गई। रविवार को दोपहर तीन बजे परीक्षा समाप्ति के बाद केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रीभार अचानक बढ़ गया। देर रात्रि तक सैकड़ों यात्री स्टैंड पर मौजूद रहे। बढ़े […]

अजमेरFeb 02, 2025 / 09:14 pm

Dilip

ras pre exam

ras pre exam

– रोडवेज के लिए कमाऊ पूत रही आरएएस-प्री परीक्षा

अजमेर.आरएएस-प्री परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों से इस बार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की चांदी हो गई। रविवार को दोपहर तीन बजे परीक्षा समाप्ति के बाद केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रीभार अचानक बढ़ गया। देर रात्रि तक सैकड़ों यात्री स्टैंड पर मौजूद रहे। बढ़े यात्रीभार को देखते हुए रोडवेज प्रशासन को करीब 50 अतिरिक्त बसें चलानी पड़ीं। जयपुर रूट पर लगाई बसों ने तीन फेरे किए।

संबंधित खबरें

बढ़ा यात्रीभार

अजमेर डिपो के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह गोठियाना ने बताया कि बढ़े यात्रीभार के चलते नियमित बसों के अलावा अजमेर व अजयमेरू डिपो से अतिरिक्त बसें चलाईं गईं। रोडवेज प्रशासन के अधिकारी देर रात दस बजे तक बस स्टैंड पर तैनात रहे। अधिकांश यात्री भार जयपुर, नागौर, डीडवाना की ओर रहा।
रेलगाडि़यां रद्द होने का भी असर

जानकारी के अनुसार जयपुर मंडल क्षेत्र में ट्रेक कार्य के चलते कुछ रेलगाडि़यां विलंब से चल रही हैं या रद्द हुई हैं। इससे परीक्षार्थियों का जोर सड़क मार्ग पर रहा। शाम 4 से रात्रि करीब 9 बजे तक बस स्टैंड यात्रियों से अटा नजर आया। अंबेडकर सर्कल, कलक्ट्रेट चौराहा, पुराने आरपीएससी भवन, कोर्ट तिराहा पर कई बार जाम के हालात बने।
इतनी बसों का संचालन

अजमेर डिपो से- 22

नागौर के लिए- 4

डीडवाना के लिए- 5

मालपुरा के लिए- 2कोटा के लिए- 2

देवली के लिए – 2
अन्य मार्गों पर – 15

Hindi News / Ajmer / ठसाठस भरी रही रोडवेज की बसें, 50 अतिरिक्त चलाईं

ट्रेंडिंग वीडियो