scriptफैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान | Fire breaks out in fancy store, loss of lakhs | Patrika News
अजमेर

फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

नगर निगम की दमकल ने पाया काबू, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही पड़ताल

अजमेरJul 03, 2025 / 01:54 am

manish Singh

फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

बुधवार सुबह डिग्गी बाजार में फैंसी स्टोर में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

अजमेर(Ajmer News). डिग्गी बाजार में बुधवार तड़के एक फैंसी स्टोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रवासियों की सूचना पर नगर निगम की दमकल पहुंची। पुलिस व दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर कोतवाली थाना पुलिस आग के कारणों की पड़ताल में जुटी है।

तड़के साढ़े चार बजे हादसा

जानकारी अनुसार सुबह साढ़े 4 बजे डिग्गी बाजार स्थित राजू फैंसी स्टोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने सदर कोतवाली थाना पुलिस व नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आसपास की दुकानों के चपेट में आने का खतरा बढ़ गया। नगर निगम के दमकलकर्मियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने तक फैंसी स्टोर का अधिकांश सामान आग की चपेट में आ गया। दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया जा सका।
फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान
डिग्गी बाजार में बुधवार सुबह फैंसी स्टोर में आग के बाद शटर तोड़ते दमकलकर्मी।

फुटेज खंगाल रही पुलिस

आग की सूचना पर दुकान संचालक भी परिवार के साथ दुकान पहुंच गया। प्रारंभिक पड़ताल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मना जा रहा है। आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया। कोतवाली थाना पुलिस दुकान में आग की घटना की पड़ताल में जुटी है।
फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान
डिग्गी बाजार में फैंसी स्टोर में आग से चला सामान।

सघन आवासीय क्षेत्र में दुकान

शहर में डिग्गी बाजार, मूंदड़ी मोहल्ला सबसे सघन व रिहायशी इलाके हैं। इन क्षेत्रों में सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामग्री और कपड़े आदि की सैकड़ों दुकानें हैं। करीब तीन साल पूर्व भी मूंदड़ी मोहल्ला में एक कॉस्मेटिक शॉर की तीन मंजिला इमारत में आग लगी थी। जिसे शुरुआत में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा था, लेकिन पड़ताल में एक युवक की करतूत सामने आई थी। हालिया मामले में भी पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

Hindi News / Ajmer / फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो