सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग , जान माल को बड़ा खतरा
मनीष कुमार सिंहअजमेर(Ajmer news). परिवहन, यातायात व पुलिस विभाग समेत आधा दर्जन से ज्यादा महकमे 19 दिन से सड़क सुरक्षा माह ‘परवाह’ मना रहे हैं लेकिन इनकी अनदेखी के चलते आमजन के जानमाल की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग लोगों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है। यह ना केवल यातायात को प्रभावित करती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी प्रमुख कारण है।
शहर से लगते गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर परबतपुरा, आदर्शनगर, सेंदरिया, पालरा से लेकर बड़लिया तक और आदर्शनगर थाने के सामने से तबीजी गांव तक राजमार्ग पर बने सर्विस लेन वाहनों की पार्किंग के काम आ रहा है। वाहन चालक अपने वाहनों को ना केवल सर्विस लेन के दोनों तरफ पार्क कर रहे हैं बल्कि ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर व गैराज संचालक सारा कामकाज व चौपहिया वाहनों की मरम्मत का काम सर्विस लेन पर कर रहे हैं। इससे ना केवल यातायात प्रभावित हो रहा है बल्कि सड़क सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा है। इससे यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
बढ़ रहे हैं सड़क हादसे
आदर्शनगर थाना क्षेत्र में ना केवल राजमार्ग बल्कि सर्विस लेन पर हादसों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हादसे अक्सर अवैध पार्किंग के कारण होते हैं। इसके अलावा सर्विस लेन पर काम करने वाले मिस्त्री और अन्य मजदूर भी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते है। बड़लिया के निकट रात्रि में सर्विस लेन पर खड़ी बस में ट्रेलर चालक ने गफलत में पीछे से टक्कर मार दी थी जबकि बस को सर्विस लेन के बजाए ढाबे की पार्किंग में खड़ा करना था।
जिम्मेदारों को करनी होगी कार्रवाई
राजमार्ग पर सर्विस लेन की बदहाली के लिए ना केवल स्थानीय थाना पुलिस बल्कि यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिला परिवहन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है। विभागीय अफसरों को समस्या के समाधान करने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा। अवैध पार्किंग और यहां खड़े होने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करनी होगी।
ले-बाय है पार्किंग विकल्प
भारी वाहन चालकों को राजमार्ग पर पार्किंग के लिए अव्वल तो ट्रांसपोर्ट कम्पनी की पार्किंग में वाहन पार्क करने चाहिए। राजमार्ग पर वाहन पार्क करने भी है तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नियत अंतराल पर वाहन की पार्किंग के लिए ‘ले-बाय’ भी बनाए गए है। जहां वाहन चालक अपने वाहन को पार्क कर सुस्ता सकते हैं।
इनका कहना है…
सर्विस लेन पर पार्किंग करना गलत है। दो दिन पहले परबतपुरा, पालरा क्षेत्र में सर्विस लेन पर खड़े वाहनों के चालान बनाए गए थे। राजमार्ग पर यातायात पुलिस का इन्टरसेप्टर वाहन लगाया जाता है। सर्विस लेन के लिए स्थानीय थाना पुलिस के प्रयास ज्यादा कारागर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग व एनएचएआई को भी कार्रवाई का अधिकार है।