scriptट्रक चालक और परिवहन विभाग अधिकारी आपस में भिड़े, ड्राइवर ने कागज दिखाने से किया इनकार; हुई पत्थरबाजी | Jaipur Ajmer Highway Truck driver and transport department officer clashed | Patrika News
अजमेर

ट्रक चालक और परिवहन विभाग अधिकारी आपस में भिड़े, ड्राइवर ने कागज दिखाने से किया इनकार; हुई पत्थरबाजी

Jaipur Ajmer Highway: ट्रक चालक और परिवहन विभाग की टीम में विवाद हो गया।

अजमेरMar 22, 2025 / 08:45 am

Alfiya Khan

jaipur

demo image

मदनगंज-किशनगढ़। अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल नाके के पास शुक्रवार को ओवरलोड ट्रक को रुकवाकर उसकी कांटे पर तुलाई कराने को लेकर ट्रक चालक और परिवहन विभाग की टीम में शुक्रवार को विवाद हो गया।
चालान के लिए रोकने से नाराज ट्रक चालक एवं उसके साथियों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए परिवहन दस्ते पर पत्थर फेंके और मारपीट पर उतारू हो गए। वाहन चालकों ने हाईवे के दोनों तरफ ट्रक, ट्रेलर आदि भारी वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची किशनगढ़ थाना पुलिस ने चालकों से समझाइश कर हाईवे पर खड़े वाहन हटवाए और जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।
प्रकरण में परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर एवं ट्रक चालक की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में बिहार निवासी ट्रक चालक विकास यादव एवं मध्यप्रदेश निवासी ट्रक चालक विशाल जाटव को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Ajmer / ट्रक चालक और परिवहन विभाग अधिकारी आपस में भिड़े, ड्राइवर ने कागज दिखाने से किया इनकार; हुई पत्थरबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो