scriptGood News : रेलवे ने दी सुविधा, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा पुन: हुई शुरू | Railway Facility Ajmer-Pushkar Train Service Start Again | Patrika News
अजमेर

Good News : रेलवे ने दी सुविधा, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा पुन: हुई शुरू

Good News : खुशखबर। अजमेर-पुष्कर-अजमेर रेलसेवा का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया है।

अजमेरMar 06, 2025 / 09:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Facility Ajmer-Pushkar Train Service Start Again
Good News : खुशखबर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अजमेर-पुष्कर-अजमेर रेलसेवा का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने पिछले दिनों मदार जंक्शन-बूढ़ा पुष्कर स्टेशन यार्ड के मध्य सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी तकनीकी कार्य के कारण अजमेर- पुष्कर-अजमेर रेलसेवा बंद कर रखी थी। कार्य पूर्ण होने पर इस मार्ग पर रेल सेवा का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया।

अजमेर से सुबह 9.50 बजे होगी रवाना

रेलवे के अनुसार गाड़ी 59603, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा अजमेर से प्रात: 9.50 बजे रवाना होकर मदार जंक्शन, माकड़वाली, बूढ़ा पुष्कर में ठहराव करते हुए प्रात: 11 बजे पुष्कर स्टेशन पहुंचती है।

पुष्कर से शाम 4.30 बजे लौटेगी अजमेर

इसी प्रकार गाड़ी 59604, पुष्कर-अजमेर रेलसेवा पुष्कर से शाम 4.30 बजे रवाना होकर बूढ़ा पुष्कर, माकड़वाली और मदार जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करते हुए शाम 5:40 बजे अजमेर पहुंचती है।

Hindi News / Ajmer / Good News : रेलवे ने दी सुविधा, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा पुन: हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो