scriptएमपी में बीजेपी से मिले कांग्रेसियों को बाहर करेगी पार्टी, चुनावों के बाद आईं 500 शिकायतें | Party will expel Congressmen who are in collusion with BJP in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बीजेपी से मिले कांग्रेसियों को बाहर करेगी पार्टी, चुनावों के बाद आईं 500 शिकायतें

Rahul Gandhi mp congress राहुल के बयान के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी हलचल मच गई है। प्रदेश के ऐसे नेताओं पर भी कार्रवाई की बात उठने लगी है।

भोपालMar 09, 2025 / 04:28 pm

deepak deewan

Rahul Gandhi mp congress

Rahul Gandhi mp congress

Rahul Gandhi राहुल गांधी द्वारा गुजरात के कांग्रेस नेताओं की बीजेपी से मिलीभगत और उन्हें निकालने के संबंध में दिए गए बयान की एमपी में भी व्यापक प्रतिक्रिया हो रही है। कांग्रेस को मजबूत करने गुजरात दौरे पर गए राहुल ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से खरी-खरी बात करते हुए कहा कि जनता विपक्ष चाहती है, बी टीम नहीं…। उस ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी जो भाजपा से मिले हुए हैं, इसके लिए 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए। राहुल के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी हलचल मच गई है। प्रदेश के ऐसे नेताओं पर भी कार्रवाई की बात उठने लगी है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने राहुल गांधी से सहमति जताते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी ऐसे अनेक नेता हैं जिनकी बीजेपी से मिलीभगत साफ नजर आती है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दरकार है।
पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में सन 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ऐसी सैंकड़ों शिकायतें सामने आई थीं। कांग्रेसियों की बीजेपी से मिलीभगत की करीब 500 शिकायतें हुईं हालांकि​ इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सज्जनसिंह वर्मा ने अब ऐसे कांग्रेसियों पर एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से बात कर जल्द ही अनुशासन कमेटी की बैठक बुलाएंगे और कमलछाप कांग्रेसियों को बाहर निकालेंगे।

क्या कहा राहुल गांधी ने

गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जनता को रास्ता नहीं दिखा पा रही है। पिछले 25-30 वर्षों से प्रदेश में पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है। यदि हमने यह स्वीकार नहीं किया तो जनता से रिश्ता कभी नहीं बन पाएगा। गुजरात कांग्रेस में दो तरीके के लोग हैं, एक वे जो कांग्रेस की विचारधारा के हैं और जनता के साथ खड़े हैं, दूसरे वे जो जनता की इज्जत नहीं करते और आधे लोग भाजपा से मिले हुए हैं। राहुल ने कहा कि पार्टी का जनता से रिश्ता बनाना है तो उस ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी जो भाजपा से मिले हुए हैं, इसके लिए 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि सीनियर नेताओं के दिल में कांग्रेस की विचारधारा होनी चाहिए। गुजरात की जनता, छोटे-बड़े व्यापारी, किसान, मजदूर, विद्यार्थी, विपक्ष और विकल्प चाहते हैं, बी टीम नहीं चाहते। पिछले सालों से चल रहा विजन फेल हो चुका है और पार्टी को नया विजन चाहिए। पार्टी जब तक जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती, हमें जीत की अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए। जिम्मेदारी निभाएंगे तो जनता स्वत: समर्थन देगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बीजेपी से मिले कांग्रेसियों को बाहर करेगी पार्टी, चुनावों के बाद आईं 500 शिकायतें

ट्रेंडिंग वीडियो