पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पूर्व मंत्री तथा मसूदा से विधायक रहे सोहन सिंह चौहान का निधन होने पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर लिखा कि ‘पूर्व मंत्री एवं मसूदा से विधायक रहे सोहन सिंह चौहान के निधन का दु:खद समाचार मिला है, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें।’
सोहन सिंह चौहान का लंबे समय से बीमारी के चलते निधन हो गया है। वे मसूदा से प्रधान, विधायक एवं मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे। उन्होंने अजमेर जिले में काफी विकास कार्य किए। पूर्व मंत्री सोहन सिंह चौहान के निधन पर विधायक शंकर सिंह रावत, पूर्व सभापति नरेश कनोजिया सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया।