scriptRPSC मई माह में कराएगा 6 भर्ती परीक्षाएं, कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी, जानें | Rajasthan Public Service Commission will conduct 6 Recruitment Exams in May Month know which Exams will be held | Patrika News
अजमेर

RPSC मई माह में कराएगा 6 भर्ती परीक्षाएं, कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी, जानें

RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग मई में 6 भर्ती परीक्षाओं का कराएगा। RPSC के अनुसार 139 पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जानें कौन सी परीक्षाएं होंगी।

अजमेरMay 02, 2025 / 02:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Public Service Commission will conduct 6 Recruitment Exams in May Month know which Exams will be held
RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में मई में 6 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 139 पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

पीटीआई एंड लाइब्रेरियन के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 40 पदों के लिए पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके तृतीय पेपर (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा 3 मई को दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। लाइब्रेरियन के पदों के लिए 5 मई को प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पेपर की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए 6 मई को भर्ती परीक्षा

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए 6 मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा सुबह 9 से 12 तक एवं द्वितीय पेपर परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग का बदलेगा नाम, प्रस्ताव भेजा, जानें नया नाम

7 मई को माइंस एंड जियोलॉजी विभाग में 72 पद की भर्ती परीक्षा

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 7 मई को माइंस एंड जियोलॉजी विभाग में 72 पदों के लिए 5 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। असिसटेंट माइनिंग इंजीनियर के 40 पदों के लिए सुबह 9.30 से 12 बजे और जियोलॉजिस्ट के 32 पदों के लिए दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 15 साल बाद फिर शुरू होगा NTT कोर्स, अब होगी प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती, जानें कहां-कितनी हैं सीटें

यह भी पढ़ें

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब नई व्यवस्था से देना होगा बिल

17 मई को को होगी जनसंपर्क अधिकारी के 6 पदों की भर्ती परीक्षा

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इसी तरह 12 से 15 मई तक में 9 विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर के 23 पदों के लिए परीक्षा होगी। इनमें 194 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 8 विषयों के 14 पदों के लिए 1 हजार 145 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 17 मई को जनसंपर्क अधिकारी के 6 पदों पर के लिए 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Hindi News / Ajmer / RPSC मई माह में कराएगा 6 भर्ती परीक्षाएं, कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो