12 दिन में सिर्फ 13950 बैग हुए प्राप्त
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया पशु आहार की अनुपलब्धता को लेकर बीती 26 अप्रेल को अजमेर सरस डेयरी में प्रबंध बोर्ड की बैठक को 5 मई तक स्थगित किया गया है। इसके चलते किसानों-पशुपालकों ने 6 मई को आंदोलन की योजना बनाई है। 20 अप्रेल से पशु आहार की उपलब्धता नहीं है। प्रतिदिन 4 हजार बैग सप्लाई होने चाहिए। बीते 12 दिनों में 48 हजार की जगह महज 13950 बैग ही प्राप्त हुए हैं।दिन – पशु आहार बैग
20 अप्रैल – 224021 अप्रैल – कुछ नहीं
22 अप्रैल – कुछ नहीं
23 अप्रैल – 1420
25 अप्रैल – शून्य
26 अप्रैल – 820
27 अप्रैल – 2240
28 अप्रैल – 3050
29 अप्रैल – शून्य
30 अप्रैल – 3880
1 मई – 300 बैग।