RBSC Supplementary Exam 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2025 की पूरक परीक्षा की डेट घोषित हो गई है। राजस्थान बोर्ड 6 अगस्त से पूरक परीक्षाएं लेगा। 31 जुलाई से पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) शुरू हो जाएगी। पूरक परीक्षा के लिए मंगलवार 1 जुलाई से ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क जमा किया जाना शुरू हो गया है। यह 10 जुलाई तक जमा होगा। वहीं बैंक के जरिए शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। 11 जुलाई से 15 जुलाई तक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की पूरक परीक्षा के लिए करीब 40 हजार परीक्षार्थी हैं। समस्त विद्यालयों को बैंक की रसीद और परीक्षार्थियों की सूची 20 जुलाई तक बोर्ड को भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन्हें नहीं देना होगा पूरक परीक्षा शुल्क
नियमित परीक्षार्थियों का असाधारण परीक्षा शुल्क कुल 2100 रुपए और स्वयंपाठी परीक्षार्थी 2150 रुपए का शुल्क का बैंक ड्राफ्ट केंद्र पर जमा करवा सकते हैं। युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों की संतान, पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के आश्रित और विशेष योग्यजन को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। पर इन सभी को 50 रुपए टोकन जमा कराना होगा।
गौरतलब है कि नियमित का शुल्क 600 रुपए व स्वयंपाठी का शुल्क 650 रुपए है। सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी और स्कूल को सचेत किया कि अंक तालिकाओं का इंतजार न करें। तय समय पर पूरक परीक्षा शुल्क जमा कराएं।