scriptRBSE 12th Board Exam 2025: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही, अब दोबारा होगा एग्जाम | RBSE 12th Board Exams 2025 Business Ed. exam will be held again | Patrika News
अजमेर

RBSE 12th Board Exam 2025: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही, अब दोबारा होगा एग्जाम

RBSE 12th Board Exam 2025: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की एक परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में अब बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

अजमेरMar 24, 2025 / 11:58 am

Anil Prajapat

Board-Exams
RBSE 12th Board Exam 2025: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा दोबारा होगी। बोर्ड परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित करेगा। प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेंटर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार 22 मार्च को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर था। प्रश्न-पत्र बनाने वाले पेपर सेटर की लापरवाही से प्रश्न-पत्र पूर्व पैटर्न के अनुसार ही बना दिया गया। जबकि इस वर्ष बोर्ड भिन्न पैटर्न पर परीक्षा ले रहा है।
बोर्ड प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 12वीं कॉमर्स के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। शर्मा ने बताया कि संबंधित पेपर सेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड प्रशासन अब आगामी परीक्षाओं को लेकर संवेदनशील है। प्रश्न-पत्र के स्वरूप को लेकर पैनी निगाहें बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें

गेट बंद होने के 3 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश देना पड़ा भारी, ASI सह‍ित छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

नई तिथि का इंतजार करें परीक्षार्थी

परीक्षा संबंधी गाइडलाइन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों को इंतजार करने के लिए कहा है। साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और नई तिथि की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें। बोर्ड की ओर से जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नई तिथि जारी की जाएगी।

Hindi News / Ajmer / RBSE 12th Board Exam 2025: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही, अब दोबारा होगा एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो