अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं
एमपी के कई बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा 150 किमी का यह हाईवे
ये है मामलागुना शहर के 1200 से अधिक नामांतरण की फाइलें नगरपालिका में बीते तीन-चार महीने से लंबित हैं। इनमें नपा में पन्द्रह वर्ष से अधिक समय रहे पार्षद हाकिम नास्ती के एक परिजन का नामांतरण केस भी शामिल है। नामांतरण के लिए कई लोग छह माह से चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि राजस्व शाखा का बाबू राकेश भार्गव बगैर पैसे के नामांतरण की फाइल आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हैं।
गुना नपा परिषद के आधा दर्जन पार्षदों का कहना है नामांतरण संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर करने का अधिकार नपा अध्यक्ष सविता गुप्ता को मिलना चाहिए। इधर परिषद के उपाध्यक्ष धर्म सोनी, नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ, महिला पार्षद रश्मि शर्मा समेत आठ-दस भाजपा पार्षदों का कहना था कि नामांतरण संबंधी फाइलों पर सीएमओ को ही हस्ताक्षर का अधिकार है। इसपर नगरपालिका में जमकर विवाद हो गया।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि गुटबाजी का मामला बीजेपी नेतृत्व के पास तक पहुंच गया है। वहां से मिले निर्देश के बाद भाजपा महामंत्री संतोष धाकड़ ने नपा अध्यक्ष सविता गुप्ता को नामांतरण के अधिकार का विरोध करने वाले भाजपा के छह पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उपाध्यक्ष धर्म सोनी, वार्ड 16 से पार्षद दिनेश शर्मा, वार्ड 19 की पार्षद अजब बाई लोधा, वार्ड 11 से बृजेश राठौर, वार्ड 9 की भाजपा पार्षद सुमन लोधा, वार्ड 26 की पार्षद सुनीता रघुवंशी शामिल हैं।
भाजपा के स्थानीय नेतृत्व द्वारा दिए गए नोटिस पर दो पार्षदों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि क्या मनमाने आदेश और आर्थिक मजबूती के लिए ऐसे निर्णय का विरोध करना गलत है! उन्होंने कहा कि हम लोगों ने परिषद में हुए कृत्य से कलेक्टर को अवगत करा दिया है। जल्द ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia को अवगत कराएंगे और ऐसी मनमानी पर रोक लगवाने का आग्रह करेंगे। फिलहाल तो हमें नोटिस नहीं मिले हैं नोटिस मिलेगा तो जवाब देंगे।
इधर नपा सीएमओ तेजसिंह यादव के साथ अभद्रता करने का यादव समाज ने आरोप लगाया है। यादव महासभा के छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पार्षद दिनेश शर्मा ने हमारे समाज के सीएमओ तेजसिंह यादव के साथ अभद्रता की, उनको मारने तक दौड़े। शर्मा यदि सात दिन में यादव से सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई भी कराएंगे।