scriptसिंधिया के क्षेत्र में बीजेपी के छह नेताओं को नोटिस, गुटबाजी से प्रदेश नेतृत्व नाराज | Notice to six BJP leaders in the area of ​​Union Minister Jyotiraditya Scindia | Patrika News
गुना

सिंधिया के क्षेत्र में बीजेपी के छह नेताओं को नोटिस, गुटबाजी से प्रदेश नेतृत्व नाराज

Jyotiraditya Scindia- मध्यप्रदेश में कई शहरों में बीजेपी में जबर्दस्त गुटबाजी है।

गुनाMar 26, 2025 / 07:01 pm

deepak deewan

Notice to six BJP leaders in the area of ​​Union Minister Jyotiraditya Scindia

Notice to six BJP leaders in the area of ​​Union Minister Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia – मध्यप्रदेश में कई शहरों में बीजेपी में जबर्दस्त गुटबाजी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र का गुना भी इससे अछूता नहीं है। यहां की नगरपालिका में नामांतरण मामले में हुए विवाद का मामला प्रदेश नेतृत्व के पास जा पहुंचा है। हाइकमान के आदेश पर बीजेपी के छह पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। नपाध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता द्वारा पार्षद से जबरन हस्ताक्षर कराने की बात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर सीएमओ के पक्ष में यादव समाज आगे आ गया है।
गुना नगरपालिका की बजट बैठक में भाजपा में दिखी गुटबाजी का मामला और गरमाया गया है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने इसपर नाराजगी जताई है। इसके बाद स्थानीय भाजपा संगठन ने छह पार्षदों को नोटिस जारी किया जिनसे सात दिन में जवाब देने को कहा गया है।
नोटिस में साफ कहा गया है कि इसका जवाब समय-सीमा में नहीं देने पर संबंधित पार्षद के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेगी। वहीं जिन पाषर्दो को नोटिस मिला है उनका कहना है कि वे इस मद्दे पर केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia के सामने अपना पक्ष रखेंगे।
यह भी पढ़ें

अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं


यह भी पढ़ें

एमपी के कई बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा 150 किमी का यह हाईवे

ये है मामला
गुना शहर के 1200 से अधिक नामांतरण की फाइलें नगरपालिका में बीते तीन-चार महीने से लंबित हैं। इनमें नपा में पन्द्रह वर्ष से अधिक समय रहे पार्षद हाकिम नास्ती के एक परिजन का नामांतरण केस भी शामिल है। नामांतरण के लिए कई लोग छह माह से चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि राजस्व शाखा का बाबू राकेश भार्गव बगैर पैसे के नामांतरण की फाइल आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हैं।
नामांतरण पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर चाहते हैं पार्षद
गुना नपा परिषद के आधा दर्जन पार्षदों का कहना है नामांतरण संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर करने का अधिकार नपा अध्यक्ष सविता गुप्ता को मिलना चाहिए। इधर परिषद के उपाध्यक्ष धर्म सोनी, नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ, महिला पार्षद रश्मि शर्मा समेत आठ-दस भाजपा पार्षदों का कहना था कि नामांतरण संबंधी फाइलों पर सीएमओ को ही हस्ताक्षर का अधिकार है। इसपर नगरपालिका में जमकर विवाद हो गया।
मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत चार-पांच पार्षदों ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व से सवाल पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है कि सीएमओ को अधिकार होने के बाद भी नपा अध्यक्ष को नामांतरण के अधिकार जबरन दिलाए जा रहे हैं। विरोध करने पर पार्षदों को नोटिस दिए जा रहे हैं।
कांग्रेस की महिला पार्षद रश्मि शर्मा ने कहा कि भाजपा महिलाओं के सम्मान की बात करती है जबकि उनकी ही पार्टी के विधायक प्रतिनिधि अरविन्द गुप्ता महिला पार्षदों के प्रति अमर्यादित भाषा में बात कर रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
प्रदेश नेतृत्व सख्त
भाजपा सूत्रों ने बताया कि गुटबाजी का मामला बीजेपी नेतृत्व के पास तक पहुंच गया है। वहां से मिले निर्देश के बाद भाजपा महामंत्री संतोष धाकड़ ने नपा अध्यक्ष सविता गुप्ता को नामांतरण के अधिकार का विरोध करने वाले भाजपा के छह पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उपाध्यक्ष धर्म सोनी, वार्ड 16 से पार्षद दिनेश शर्मा, वार्ड 19 की पार्षद अजब बाई लोधा, वार्ड 11 से बृजेश राठौर, वार्ड 9 की भाजपा पार्षद सुमन लोधा, वार्ड 26 की पार्षद सुनीता रघुवंशी शामिल हैं।
पार्षदों ने विरोध जताया
भाजपा के स्थानीय नेतृत्व द्वारा दिए गए नोटिस पर दो पार्षदों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि क्या मनमाने आदेश और आर्थिक मजबूती के लिए ऐसे निर्णय का विरोध करना गलत है! उन्होंने कहा कि हम लोगों ने परिषद में हुए कृत्य से कलेक्टर को अवगत करा दिया है। जल्द ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia को अवगत कराएंगे और ऐसी मनमानी पर रोक लगवाने का आग्रह करेंगे। फिलहाल तो हमें नोटिस नहीं मिले हैं नोटिस मिलेगा तो जवाब देंगे।
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना था कि मेरे साथ पार्टी के बीस पार्षदों की वन टू वन बातचीत हुई थी, उसमें सब नपा अध्यक्ष को अधिकार दिए जाने के लिए तैयार थे। जिनको नोटिस दिए हैं ये लोग बातचीत करने के लिए उनके पास नहीं आए थे। ये पार्षद जवाब नहीं देंगे तो अगली कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।
यादव समाज सीएमओ के समर्थन में
इधर नपा सीएमओ तेजसिंह यादव के साथ अभद्रता करने का यादव समाज ने आरोप लगाया है। यादव महासभा के छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पार्षद दिनेश शर्मा ने हमारे समाज के सीएमओ तेजसिंह यादव के साथ अभद्रता की, उनको मारने तक दौड़े। शर्मा यदि सात दिन में यादव से सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई भी कराएंगे।

Hindi News / Guna / सिंधिया के क्षेत्र में बीजेपी के छह नेताओं को नोटिस, गुटबाजी से प्रदेश नेतृत्व नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो