scriptSahdev Murder Case: नर्सिंग टीचर की हत्या का मुख्य आरोपी ससुर गिरफ्तार, बेटी करिश्मा की लव मैरिज से था नाराज | Sahdev murder case Father-in-law accused of murder of nursing teacher arrested | Patrika News
अजमेर

Sahdev Murder Case: नर्सिंग टीचर की हत्या का मुख्य आरोपी ससुर गिरफ्तार, बेटी करिश्मा की लव मैरिज से था नाराज

Nursing Teacher Murder Case: नागौर, जायल के बहुचर्चित सहदेव जाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी बस्तीराम जाट को भी सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद से फरार था।

अजमेरJul 11, 2025 / 02:54 pm

Anil Prajapat

Sahadev-murder-case

करिश्मा—सहदेव व पुलिस गिरफ्त में मुख्य आरोपी बस्तीराम। फोटो: पत्रिका

अजमेर। नागौर, जायल के बहुचर्चित सहदेव जाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी बस्तीराम जाट को भी सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद से फरार था। वह प्रकरण में आत्महत्या कर चुकी करिश्मा का पिता व सहदेव का ससुर है। वह करिश्मा के सहदेव से लव मैरिज करने से नाराज था। पुलिस प्रकरण में करिश्मा के बहन-बहनोई समेत 7 जनों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

संबंधित खबरें

थानाप्रभारी शभूसिंह शेखावत ने बताया कि जायला के सहदेव जाट का अपहरण, हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागौर जायल धारणा निवासी बस्तीराम (47) पुत्र दुर्गाराम कंकडावा को गिरफ्तार कर लिया।

ये आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस बस्तीराम की पुत्री ललिता उर्फ लोकी, उसका पति महिपाल जाट, जायल निवासी कुन्नाराम(53), धारणा निवासी ओमप्रकाश(40), करिश्मा के चाचा रामकिशोर जाट(33), बोलेरो कैपर का चालक नागौर खाटू कसनाऊ निवासी कैलाशराम जाट को गिरफ्तार कर चुकी है। उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पुलिस को अब प्रकरण में करिश्मा के चाचा रामप्रताप की तलाश है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार 14 जून को नागौर जिले के रोल रातंगा निवासी रामदेव जाट (60) ने रिपोर्ट दी कि 12 जून को उसका बेटा सहदेव जाट(28) परीक्षा देने अजमेर आया था। वह 13 जून को केन्द्रीय बस स्टेण्ड अजमेर से रवाना हुआ। यहां अजमेर बस स्टैण्ड पर उसी समय उसके बेटे की पत्नी करिश्मा का बहनोई महिपाल, उसकी पत्नी ललिता मिले।
आपसी विवाद के बाद काका ससुर रामकिशोर, ससुर बस्तीराम व कुन्नाराम रलिया उसे अगवाकर ले गए। फिर 14 जून शाम को सहदेव का शव जायल तेजासर के निकट खेत में पड़ा मिला। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अपहरण, हत्या का प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू किया।

Hindi News / Ajmer / Sahdev Murder Case: नर्सिंग टीचर की हत्या का मुख्य आरोपी ससुर गिरफ्तार, बेटी करिश्मा की लव मैरिज से था नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो