थानाप्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान व उनके निष्कासन की कार्रवाई के आदेश पर सीओ दरगाह लक्ष्मणराम के नेतृत्व में विशेष अभियान जारी है।
पूछताछ की तो निकले बांग्लादेशी घुसपैठिए
दरगाह नई सड़क, अन्दर कोट, जालियान कब्रिस्तान, आबाबाव, मीठा नीम क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पूछताछ में दो बांग्लादेशी घुसपैठिए निकले। जिला पुलिस और सीआईडी जोन की विशेष टीम ने उनसे पूछताछ की। पुलिस ने बांग्लादेश छगलनैया महाराजगंज जिला फैनी निवासी सैयफुल इस्लाम (27) पुत्र आमिर हुसैन और अमान बाजार लाल्यान पुलिस थाना हत्थाजारी फतियाबाद निवासी नूर मोहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया।
खानाबदोश बनकर रह रहे थे
दोनों घुसपैठियों ने चोरी छिपे बार्डर क्रॉस कर भारत में प्रवेश किया। ये लंबे अर्से से खानाबदोश जिन्दगी बसर कर रहे हैं। पुलिस रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश में जुटी है। अभियान में सामने आया कि बड़ी संख्या में संदिग्धों के पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड के सत्यापन में परेशानी आ रही है।