scriptविक्रम संवत मेले में झलकी देशी संस्कृति, पारंपरिक दंगल में लगाए दाव | Patrika News
अजमेर

विक्रम संवत मेले में झलकी देशी संस्कृति, पारंपरिक दंगल में लगाए दाव

बच्चों ने आनंद लिया ऊंट घोड़े की सवारी का – झूले व मनोरंजक गतिविधियों में उमड़े शहरवासी – देर शाम तक चौपाटी पर रही रौनकअजमेर. नगर निगम के तत्वाधान में शनिवार को अजमेर विक्रम संवत् 2082 व राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर विक्रम मेले का आयोजन रीजनल कॉलेज चौपाटी पर शनिवार को किया गया। मेले […]

अजमेरMar 30, 2025 / 12:13 am

Dilip

vikram mela

vikram mela

बच्चों ने आनंद लिया ऊंट घोड़े की सवारी का

– झूले व मनोरंजक गतिविधियों में उमड़े शहरवासी

– देर शाम तक चौपाटी पर रही रौनकअजमेर. नगर निगम के तत्वाधान में शनिवार को अजमेर विक्रम संवत् 2082 व राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर विक्रम मेले का आयोजन रीजनल कॉलेज चौपाटी पर शनिवार को किया गया। मेले में पारंपरिक खेल कुश्ती में युवाओं ने जमकर दाव लगाए। शहरवासियों ने शहर में कई सालों बाद हुए कुश्ती के आयोजन का भरपूर आनंद लूटा।संयोजक उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि विक्रम मेले में पहली बार आयोजित महिला व पुरूष का दंगल’’ मुख्य आकर्षण ’’रहा। पुरुष वर्ग में प्रभात गुर्जर (हनुमान व्यायामशाला अजमेर) विक्रम वीर केसरी विजेता रहे रोहित शर्मा उपविजेता रहे। महिला वर्ग में परासिया निवासी मानवी शर्मा ( काचरिया पीठ किशनगढ़) विक्रम वीर केसरी विजेता रही। रितिका चौधरी उपविजेता रही। कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन पूर्व जिला केसरी रहे सौरभ बजाड़ ने किया। इस मौके पर पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया उद्घाटन

इससे पूर्व मेले का उद्घाटन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, महापौर ब्रजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, संभागीय आयुक्त महेश शर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु, निगम आयुक्त देशलदान , उपायुक्त कीर्ति कुमावत, पार्षद के.के. त्रिपाठी, सुभाष जाटव, राजू साहू, बीना टांक, रूबी जैन, अनीता चौरसिया, बनवारीलाल शर्मा, राधिका गुर्जर, पृथ्वी सिंह, महेंद्र राव, रणजीत सिंह नरूका विशिष्ट अतिथि रहे।
बच्चों ने लिया स्टॉल का आनंद, ऊंट व बग्गी की सवारी की

बच्चों के लिए निःशुल्क खाद्य साम्रगी कूपन से गुडिया के बाल, पॉपकोर्न, आइस्क्रीम, गुब्बारे, बलून शूटिंग आदि मनोरंजक गतिविधियों का आनंद कराया। निशुल्क ऊंट गाड़ी व बग्गी की सवारी की। दीपदान व आतिशबाजी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर शाम तक चौपाटी पर रौनक रही।
राजस्थानी कला की अमिट छाप छोड़ी

महापौर ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर मंचन राणा सांगा, शम्भाजी सहित अन्य झांकियां महापुरुषों की शौर्य गाथाओं को बयां कर रहे थे। युवा पीढ़ी भी इससे रूबरू हुई। राजस्थान दिवस पर म्हारों राजस्थान-प्यारों राजस्थान की थीम पर झांकी, कालबेलियां नृत्य, कठपुतली नृत्य एवं वन नेशन वन इलेक्शन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण का सेंडआर्ट को शहरवासियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा व दिलीप पारीक ने किया।

Hindi News / Ajmer / विक्रम संवत मेले में झलकी देशी संस्कृति, पारंपरिक दंगल में लगाए दाव

ट्रेंडिंग वीडियो