scriptराजस्थान में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर | young man died after thresher machine in Rajasthan | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर

ग्राम केसरपुरा में थ्रेसर मशीन की चपेट मे आने से युवक भंवर सिंह की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

अजमेरMar 15, 2025 / 06:47 pm

Santosh Trivedi

thrasher machine
अजमेर। मसूदा उपखंड क्षेत्र के ग्राम केसरपुरा में शनिवार को थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम अमरपुरा द्वितीय निवासी भंवर सिह पुत्र हरदेव सिंह शनिवार को ग्राम केसरपुरा मे उसके सिंजारे लिए हुए खेत पर फसल की कटाई के लिए गया था। जहां वह थ्रेसर मशीन के पास खड़ा होकर फसल की कटाई को लेकर तैयारी कर रहा था।
इस दौरान अचानक थ्रेसर मशीन के चल जाने से वह मशीन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीण उपचार के लिए मसूदा चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सक ने युवक भंवर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मसूदा एएसआई जीवराज भाटी मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी लेकर शव को मसूदा चिकित्सालय की मौर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर थ्रेसर चालक पर लापरवाही से थ्रेसर मशीन चलाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। एवं शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण पहुंचे

मसूदा चिकित्सालय की मौर्चरी मे शव होने की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता गणपत सिंह मुनीम, सरपंच प्रभुसिंह रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सलीम बाबू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को ढाढस बंधाया।
यह भी पढ़ें

गणित के Govt शिक्षक ने भाई के घर में दी जान, दर्ज हुआ था छात्रा से छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा

सिर से पिता का साया उठा

ग्राम केसरपुरा में थ्रेसर मशीन की चपेट मे आने से युवक भंवर सिंह की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के मासूम पुत्र एवं पुत्री के सिर से पिता का साया उठने से गांव में गमगीन माहौल व्याप्त हो गया।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो