scriptत्योहार के मौके पर बुझा घर का चिराग, परिजनों ने कराया नेत्रदान | Patrika News
अजमेर

त्योहार के मौके पर बुझा घर का चिराग, परिजनों ने कराया नेत्रदान

ब्यावर जिले के भोजपुरा ग्राम निवासी लखवीर कुमार (19) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दृष्टि सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा की प्रेरणा से परिवारजन ने मृतक के नेत्रदान की सहमति दी।

अजमेरMar 15, 2025 / 06:56 pm

Santosh Trivedi

netradan
ब्यावर जिले के भोजपुरा ग्राम निवासी लखवीर कुमार (19) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वे अपने रिश्तेदार के साथ अजमेर से ब्यावर की आ रहे थे। इस दौरान अर्जुनपुरा खालसा स्थित पट्रोल पम्प के सामने मोटर साइकिल के सामने अचानक गाय आ जाने से मोटर साइकिल पर सवार लखवीर बोर्ड से टकरा गया।
दोनों को घायल अवस्था में अजमेर जेएलएन में भर्ती कराया। जहां लखवीर कुमार को मृत घोषित कर दिया गया । दृष्टि सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा की प्रेरणा से परिवारजन ने नेत्रदान की सहमति दी।
यह भी पढ़ें

बाइक से आ रहे युवक की तलाशी में मिले 100 और 200 रुपए के नकली नोट, घर पहुंची तो हैरान रह गई पुलिस

आईबैक सोसायटी अजमेर के डा. भरत कुमार शर्मा ने मार्चरी पहुंचकर मृतक के कार्निया उत्सर्जित किए। दुर्घटना के कारण एक कोर्निया क्षतिग्रस्त हो गया था। नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान मृतक के पिता किशनलाल जारोड़िया, भगवान सहाय जारोड़िया, जसराज कुमार, दीपाराम की उपस्थति में नेत्रदान कार्य हुआ।

Hindi News / Ajmer / त्योहार के मौके पर बुझा घर का चिराग, परिजनों ने कराया नेत्रदान

ट्रेंडिंग वीडियो