15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की संपत्ति
मामले को लेकर CO इगलास महेश कुमार का कहना है कि सासनी गेट क्षेत्र के स्काई टावर निवासी राधे सैनी जो पेशे से बिल्डर हैं उनका ससुराल नौरंगाबाद में है। जीटी रोड साइड 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की संपत्ति ससुराल पक्ष की है। पिछले दिनों सस्ते दामों में राधे के साले पवन से इसमें से कुछ दुकानों की प्रॉपर्टी, डीलर ग्रुप धर्मेंद्र उर्फ चीनू और रोशन शर्मा उर्फ पप्पू पहलवान ने अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। इसके बाद वह पूरी संपत्ति पर कब्जा लेने पहुंचे। जानकारी सामने आने के बाद राधे ने ससुराल के लोगों के साथ मिलकर अधिकारियों से मामले की शिकायत की। दोनों की ओर से मामले को लेकर मुकदमे दर्ज करवाए गए। राधे पक्ष को पुलिस जांच में सही माना गया। इसके बाद से ही दूसरा पक्ष राधे से रंजिश मानने लगा।
1 करोड़ रुपये में दी सुपारी
बताया जा रहा है कि हरदुआगंज के जिला पंचायत सदस्य पति वीरपाल दिवाकर से राधे की अच्छी दोस्ती है। जब भी राधे सैनी पुलिस के पास गए तो इस दौरान उनके साथ वीरपाल मौजूद थे। इसी कारण वीरपाल को भी दूसरे पक्ष ने अपना दुश्मन मान लिया। इसी दुश्मनी के चलते राधे और उसके भाइयों के साथ वीरपाल की हत्या की सुपारी कासगंज के शूटर आरिफ के अलावा विक्रम व उसके स्थानीय साथी बबलू कश्यप को रोशन व धर्मेंद्र 1 करोड़ रुपये में दे दी।
आरोपियों के पास मिले 3 तमंचे
अमृत जैन (SP देहात) का कहना है कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शूटर्स कासगंज के मोहल्ला जयजय राम निवासी आरिफ, धनीपुर निवासी बबलू कश्यप और सुपारी देने वाले ज्वालापुरी क्वार्सी के धर्मेंद्र उर्फ चीनू को पकड़ लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी के साथ विक्रम पेशेवर शूटर हैं। पूर्व में भी इन पर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने लगातार वीरपाल का पीछा किया। इसके अलावा राधे को कॉल पर धमकाया। आरोपियों के पास से तीन तमंचे, राधे से जबरन ली गई रकम में से 20 हजार रुपये व पल्सर बाइक मिली है।
35 हजार रुपये मौके से वसूले
CO इगलास महेश कुमार की माने तो सुपारी मिलने के बाद साजिश के तहत बिल्डर राधे को मथुरा रोड पर सहारनपुर गांव के पास प्लॉट दिखाने के लिए शूटर्स ने 18 जून को बुलाया। राधे सैनी को वहां पहुंचने पर अपनी व भाइयों की सुपारी दिए जाने की जानकारी मिली। इस पर राधे ने वहीं तीनों शूटर्स को एक करोड़ से ज्यादा रकम खुद व भाइयों की जान छोड़ने के लिए ऑफर किया जिस पर शूटर्स सहमत हो गए। शूटर्स ने तमंचे के बल पर राधे से 35 हजार रुपये मौके पर ही वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद से ही बदमाश लगातार राधे को फोन पर रकम देने के लिए धमकी दे रहे थे।