scriptबच्चों ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा कहा उसने पापा की हत्या की है, वह बेटी- बेटा कहकर न पुकारे | Patrika News
अलीगढ़

बच्चों ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा कहा उसने पापा की हत्या की है, वह बेटी- बेटा कहकर न पुकारे

महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। इसके लिए उसने प्रेमी को तमंचा की व्यवस्था भी कराई। इसके बाद जब दोनों जेल जाने लगे। तो मां ने बच्चों से कहा कि मैं जेल जा रही हूं। तुम लोग अपना ख्याल रखना। इस पर बच्चों ने कहा कि उसने पापा की हत्या की है। उन्हें बेटी- बेटा कहकर ना पुकारे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि तुम दोनों को फांसी की सजा हो।

अलीगढ़Jul 12, 2025 / 01:22 pm

Mahendra Tiwari

Aligarh news

सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसी प्रेमी के प्रेम में पागल महिला ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इस हत्या के लिए उसने प्रेमी को तमंचा भी उपलब्ध कराया। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा पति दो दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। वह घर में बैठा था। लेकिन पत्नी ने पहले से ही उसकी हत्या करने का प्लान बना दिया था। उसने पति को घर में झाड़ू पोछा लगाने के बहाने बाहर निकाल दिया। जैसे ही वह घर के बाहर चबूतरे पर पहुंचा। उसके पड़ोसी मनोज ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

अलीगढ़ जिले के मोहल्ला कोठी में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। तीन बच्चों की मां बीना ने अपने प्रेमी मनोज से मिलकर पति सुरेश की हत्या करा दी। प्रेम संबंधों में अंधी बीना ने खुद तमंचे का इंतजाम किया। और मनोज ने सुरेश को चबूतरे पर गोली मार दी। वारदात के बाद मनोज खुद तमंचा लेकर थाने पहुंचा। और सरेंडर कर दिया। उसने बताया कि अपनी प्रेमिका बीना के कहने पर उसके पति सुरेश की हत्या की है। पुलिस ने तत्काल बीना को भी हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को दोनों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बच्चे बोले- जब तुम पापा की नहीं हुई तो किसी की नहीं हो सकती

हत्या के बाद जब बच्चों को थाने बुलाया गया। तो उन्होंने मां से रिश्ता तोड़ लिया। 10 साल के नीतेश, 8 साल के पुनीत और 6 साल की रोशनी ने साफ कहा कि जब तुम पापा की नहीं हुई तो किसी की नहीं हो सकती। हम लोगों को बेटी और बेटा कहकर मत पुकारो। कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। कि तुम दोनों को फांसी की सजा हो। इतना कहकर बच्चे पीछे हटे और दहाड़ मार कर रोने लगे। वहां का यह दृश्य देखकर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं।

प्रधान ने ली बच्चों की जिम्मेदारी बेटी के नाम 50 हजार एफडी करने की घोषणा

बच्चों की बात सुनकर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। थाने पहुंचे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी ली। उन्होंने तीनों बच्चों के खर्च और पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। और बेटी के नाम 50 हजार रुपये की एफडी की घोषणा की।

सीओ बोले- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के हत्या की साजिश

सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि सुरेश दिल्ली की एक एक्सपोर्ट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। सोमवार को वह छुट्टी लेकर घर आया था। और गुरुवार को दिल्ली लौटना था। इसी बीच बीना और मनोज ने हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या के बाद आरोपी मनोज का पूरा परिवार गांव से गायब है। वहीं, बीना के मायके वालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया है।

Hindi News / Aligarh / बच्चों ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा कहा उसने पापा की हत्या की है, वह बेटी- बेटा कहकर न पुकारे

ट्रेंडिंग वीडियो