बच्चे बोले- जब तुम पापा की नहीं हुई तो किसी की नहीं हो सकती
हत्या के बाद जब बच्चों को थाने बुलाया गया। तो उन्होंने मां से रिश्ता तोड़ लिया। 10 साल के नीतेश, 8 साल के पुनीत और 6 साल की रोशनी ने साफ कहा कि जब तुम पापा की नहीं हुई तो किसी की नहीं हो सकती। हम लोगों को बेटी और बेटा कहकर मत पुकारो। कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। कि तुम दोनों को फांसी की सजा हो। इतना कहकर बच्चे पीछे हटे और दहाड़ मार कर रोने लगे। वहां का यह दृश्य देखकर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं।प्रधान ने ली बच्चों की जिम्मेदारी बेटी के नाम 50 हजार एफडी करने की घोषणा
बच्चों की बात सुनकर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। थाने पहुंचे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी ली। उन्होंने तीनों बच्चों के खर्च और पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। और बेटी के नाम 50 हजार रुपये की एफडी की घोषणा की।सीओ बोले- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के हत्या की साजिश
सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि सुरेश दिल्ली की एक एक्सपोर्ट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। सोमवार को वह छुट्टी लेकर घर आया था। और गुरुवार को दिल्ली लौटना था। इसी बीच बीना और मनोज ने हत्या की साजिश रच डाली।हत्या के बाद आरोपी मनोज का पूरा परिवार गांव से गायब है। वहीं, बीना के मायके वालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया है।