scriptएमपी के सुशील की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, बेटी घायल | pahalgam terror attack MP Sushil killed in Pahalgam terror attack, daughter injured | Patrika News
अलीराजपुर

एमपी के सुशील की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, बेटी घायल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों ने मध्यप्रदेश के सुशील की गोली मारकर हत्या कर दी है। उनकी बेटी को भी गोली लगने की खबर है।

अलीराजपुरApr 23, 2025 / 02:51 pm

Himanshu Singh

pahalgam terror attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें करीब 27 लोगों की मौत हो गई है। इसमें मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के रहने वाले सुशील की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं उनकी बेटी घायल है।

दरअसल, अलीराजपुर के एलआईसी के ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ सुशील नथलिया की गोली लगने से मौत हो गई। उनकी बेटी को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। सुशील की बुआ सुषमा डावर ने बताया मुझे छोटे भतीजे ने बताया कि सुशील परिवार के साथ पहलगाम गए थे। सुशील को गोली लगी थी, उनकी मौत की सूचना मिली है और बेटी अकांशा घायल है। वहीं, परिवार की इंदिरा डावर ने बताया कि सुशील परिवार के साथ इंदौर में रह रहे थे।

एमपी का परिवार भी फंसा


महू के किशनगंज क्षेत्र में रहने वाले सुमित शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वादियों में सैर के लिए पहुंचे थे। यहां मंगलवार को सुमित परिवार के साथ पहलगाम में प्राकृतिक नजारों का लुत्फ ले रहे थे। जब सुमित परिवार को लेकर यहां से वापसी की तरफ लौट रहे थे।
उसके कुछ समय बाद ही आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी। सुमित ने बताया कि अभी वो परिवार के साथ अनंतनाग जिले में पहलगाम के आसपास ही सुरक्षित स्थल पर मौजूद हैं। सुमित के मुताबिक गाड़ी से लौटते समय सोशल मीडिया पर पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की जानकारी लगी। इस दौरान ही यहां सुरक्षा बलों की हलचल भी बढ़ गई। आर्मी और अन्य सुरक्षा बलों ने पर्यटकों को होटलों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Alirajpur / एमपी के सुशील की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, बेटी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो