12 हजार टीबी रोगी नोटिफाई किए गए
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कपिल भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2022 में जिले में कुल 12 हजार टीबी रोगी नोटिफाई किए गए। इसमें से 93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए एवं 86 प्रतिशत मरीजों को निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित किया गया। वर्ष 2023 में जिले में 11,700 टीबी रोग नोटिफाई किए गए। इसमें से 92 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हुए एवं 77 प्रतिशत मरीजों को निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित किया गया।इसके बाद अब इन पंचायतों में एक हजार की जनसंख्या पर औसतन एक टीबी मरीज रह गया है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए ग्राम पंचायत में एक हजार की जनसंख्या पर एक या इससे कम टीबी मरीज होने के मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जिन पर ये ग्राम पंचायतें खरी उतरी हैं।
231 ग्राम पंचायतों के सरपंच होंगे समानित
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 231 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को समानित किया जाएगा। इस अवसर पर नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों की ओर से टीबी रोग के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए रैली का भी आयोजन किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष 2018 से टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक टीबी मरीजों को 14.22 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से मरीज के बैंक खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है। जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच के लिए स्पुटम कंटेनर एवं पीएचसी स्तर पर एएफबी एग्जाम एवं सीएचसी स्तर पर सीबीनाट एवं ट्रूनाट जांच की सुविधा उपलब्ध है।
यह है मापदंड
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित मापदंड के लिए संदिग्ध टीबी मरीजों की जांच प्रति हजार लोगों पर 30 या इससे अधिक टेस्ट होने चाहिए। टीबी नोटिफिकेशन दर प्रति हजार जनसंया पर एक या एक से कम टीबी रोगी होना चाहिए। उपचार सफलता दर 85 फीसदी रोगी इलाज के बाद ठीक होने चाहिए।इसके अलावा ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट के तहत 60 प्रतिशत मरीजों की हाईटेक मशीनों से जांच, 100 फीसदी मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ, निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट वितरण और शत प्रतिशत मरीजों को सरकार द्वारा निर्धारित पोषण किट दिया जाना जरूरी है। वर्ष 2024 में जिले की 231 ग्राम पंचायतें इन सभी मानदंडों को पर खरी उतरी हैं।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: अब जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी